बस्तर जिलाअधिवक्ता संघ चुनाव के सचिव पद पर पुनरमतगणना के बाद भी यथा स्थिति, 4 मतों से जीते संतोष चौधरी…


जगदलपुर(प्रभात क्रांति) । बस्तर जिला अधिवक्ता संघ जगदलपुर के चुनाव वर्ष 2025 से 27 हेतु चुनाव दिनांक 23 दिसंबर 2025 को संपन्न हुआ था, जिसमें सचिन पद हेतु संतोष चौधरी को चुनाव अधिकारी के द्वारा 4 मतों से विजय घोषित किया गया था,
सचिव पद के उम्मीदवार लिखेश्वर जोशी के द्वारा अपील समिति के समक्ष पुनः मत गणना हेतु आवेदन प्रस्तुत कर पुनः मतगणना कराने का निवेदन किया गया जिस पर अपील समिति ने सचिव पद के तीनों प्रत्याशियों एवं निर्वाचन अधिकारी से जवाब तलब किया, तत्पश्चात अपीलीय समिति के द्वारा पुनः मतगणना सम्पन्न कर परिणाम कि सूचना से एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करने काआदेश किया गया था।
चुनाव अधिकारी द्वारा सोमवार 12 जनवरी को दोपहर 2:00 बजे से मत गणना प्रारंभ किया गया । सचिव पद हेतु कुल 428 मतों में से संतोष चौधरी को 160 मत प्राप्त हुए लिखेस्वर जोशी को 156 मत एवं पवन राजपूत को 96 मत प्राप्त हुए तथा 16 मत खारिज हुए है । आज मतगणना पश्चात् चुनाव अधिकारी के द्वारा सचिव पद पर संतोष चौधरी को पुनः 4 मतों से विजयी घोषित कर दिया गया है।



