छत्तीसगढ़

सुभाष वार्ड में ‘मन की बात’ का सामूहिक श्रवण…

जगदलपुर(प्रभात क्रांति)। 30 नवम्बर 2015 को सुभाष वार्ड के बूथ क्रमांक 108 एवं 109 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 128वें एपिसोड का सामूहिक श्रवण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नरेंद्र पाणिग्राही, प्रकाश रावल एवं वार्ड के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता विलास पाढ़ी, संजय सामंत, विकास पांडे, रितेश पांडे, प्रयाग तिवारी सहित बूथ अध्यक्ष व वार्डवासी उपस्थित रहे।

राष्ट्र के हालिया उपलब्धियों का उल्लेख अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने 26 नवंबर संविधान दिवस कार्यक्रम, वंदेमातरम् के 150 वर्ष, अयोध्या में धर्मध्वजा आरोहण, कुरुक्षेत्र में पांचजन्य स्मारक लोकार्पण जैसी प्रमुख घटनाओं का उल्लेख किया। उन्होंने हैदराबाद में दुनिया की सबसे बड़ी लीप इंजन MRO सुविधा और भारतीय नौसेना में INS ‘माहे’ के सम्मिलन को भी देश की बड़ी उपलब्धि बताया।

पीएम ने बताया कि भारत ने 357 मिलियन टन खाद्यान्न उत्पादन का ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया है, जो 10 वर्ष पहले की तुलना में 100 मिलियन टन अधिक है। ISRO की अनोखी ड्रोन प्रतियोगिता में GPS के बिना मंगल ग्रह जैसी परिस्थितियों में ड्रोन उड़ाने वाले युवाओं की प्रतिभा और नवाचार की भी उन्होंने सराहना की।

प्रधानमंत्री ने भारत को कॉमनवेल्थ खेलों की मेजबानी मिलने तथा भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम द्वारा बिना एक भी मैच हारे विश्व कप जीतने को गौरवपूर्ण उपलब्धि बताया।

G-20 शिखर सम्मेलन में विश्व नेताओं को दिए गए उपहारों में भी वोकल फॉर लोकल की भावना को प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की सोच को उन्होंने पुनः दोहराया। यह कार्यक्रम वार्डवासियों में उत्साह और राष्ट्रीय गर्व की भावना के साथ संपन्न हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button