पहली बार विकास खंड स्तर का कोई अधिकार पहुंचे बीहड़ एवं दुर्गम क्षेत्र गमपुर – देखें वीडियो


बीजापुर(प्रभात क्रांति) । दंतेवाड़ा, सुकमा एवं बीजापुर के सीमा पर स्थित ग्राम गमपुर में आज 18 नवंबर 2025 को पहली बार विकास खंड स्तर का कोई अधिकारी पहुंचे । जनपद पंचायत बीजापुर के सीईओ पी आर साहू ने कार्यक्रम अधिकारी धर्मेन्द्र गवेल, एडीईओ मेघराज वट्टी, तकनीकी सहायक तोरण उर्वशा, सेल्समैन हरीश उर्वशा, सरपंच वामन कड़ती, सचिव बिल्लाराम एवं जनपद के कर्मचारी प्रेम यादव के टीम के साथ जनपद पंचायत बीजापुर के दुर्गम एवं संवेदनशील ग्राम गमपुर किरंदुल से बीहड़ जंगल एवं नदी नालों को पार कर गमपुर पहुंचे ।

सीईओ पी आर साहू ने बताया कि सुकमा जिले के गौटपल्ली में सुरक्षा कैम्प स्थापित होने के बाद ग्राम पंचायत गमपुर के ग्राम गमपुर, कुंएम एवं अन्ड्री को नियद नेल्लानार योजना में शामिल किया गया है। कलेक्टर संबित मिश्रा के लगातार समीक्षा एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नम्रता चौबे के लगातार निर्देश के बाद शासकीय योजनाओं की स्थिति जानने जनपद की टीम बीजापुर से दंतेवाड़ा, बचेली, होते हुए किरंदुल से 24 किलोमीटर की दूरी मोटर साइकिल से तय कर गमपुर पहुंचे । यह रास्ता बहुत ही चुनौतीपूर्ण है । किरंदुल से विकास खंड कुंआकोन्डा के ग्राम हिरौली से मलगेर नदी, बंजर पहाड़ी की तीन किलोमीटर पैदल यात्रा के बाद 6 छोटी नालाओं को पार कर गमपुर पहुंचा जा सकता है । 
जनपद सीईओ ने टीम बनाकर आज गांव पहुंच कर ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं की न केवल जानकारी दिया बल्कि 60 परिवारों को मनरेगा जाब कार्ड तथा 68 ग्रामीणों को मतदाता परिचय पत्र का वितरण भी किया । पूर्व सरपंच धन्नूराम मंडावी तथा ग्रामीण सुभाष मंडावी द्वारा आंगनबाड़ी भवन बनवाने की मांग की गई । सीईओ साहू द्वारा ग्रामीणों को बताया गया कि कलेक्टर द्वारा बिना मांग के 5 आंगनबाड़ी केंद्र के भवन, ग्राम पंचायत भवन तथा तालाब निर्माण की स्वीकृति पहले ही जारी कर दी गई है । गमपुर में 59 लोगों के आवास भी स्वीकृत है । सभी का कार्य प्रारंभ कराने सरपंच सचिव को निर्देशित किया गया ।
सीईओ साहू द्वारा ग्रामीणों को आधार कार्ड तथा बनवाने तथा योजनाओं का लाभ लेने बैंकों में खाता खुलवाने की समझाइश दी गई । ग्रामीणों द्वारा आधार कार्ड एवं अन्य प्रमाण पत्रों के लिए पीड़िया में शिविर लगवाने तथा राशन दुकान गंगालूर के स्थान पर पीड़िया में खुलवाने का निवेदन किया गया । सीईओ द्वारा कलेक्टर महोदय के ध्यान में लाकर उचित कार्यवाही करने ग्रामीणों को आश्वस्त किया गया ।
ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत गमपुर के ग्राम कुंएम, अन्ड्री तथा गमपुर में कुल 359 परिवार निवासरत है । आधार कार्ड केवल 102 , ईपिक कार्ड 98, बैंक खाते 68 लोगों के पास ही है । सीईओ द्वारा आश्वस्त किया गया कि शीघ्र ही गमपुर के लिए पीड़िया में सेचुरेशन शिविर आयोजित किया जाएगा । ग्रामीणों को पेंशन, महतारी वंदन, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना सहित सभी योजनाओं का लाभ लेने की समझाइश दी गई ।

देखें वीडियो –




