शहीद जवान अरविन्द एक्का को दी गई सलामी…देखें विडियो
ब्यूरो चीफ राजेश कुमार :-
बीजापुर(प्रभात क्रांति), दिनांक 29.12.2023 को प्रातः जिला बीजापुर के गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत हिरोली एवं कावड़गाँव के मध्य माओवादियों द्वारा लगाये प्रेषर आईईडी के ब्लास्ट होने से बस्तर फाईटर्स के जवान प्रधान आरक्षक अरविन्द एक्का घायल हो गये थे ।जिनके बेहतर उपचार के लिए रायपुर भेजा गया था उपचार के दौरान दिनाँक 17.01.2024 को प्रधान आरक्षक अरविन्द एक्का शहीद हो गये ।
घटना में शहीद जवान बीजापुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भट्टीपारा बीजापुर के निवासी थे । शहीद के पार्थिव शरीर को एम्बुलेंस के माध्यम से रायपुर से बीजापुर लाया गया । शहीद प्रधान आरक्षक 705 अरविन्द एक्का को नया पुलिस लाईन के शहीद स्मारक में सलामी एवं श्रद्धांजली दिया गया।जिसमे क्षेत्रीय विधायक विक्रम मण्डावी, उप महानिरीक्षक केरिपु(आप्स) सुशील कुमार मिश्रा, कलेक्टर जिला बीजापुर अनुराग पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक बीजापुर आंजनेय वार्ष्णेय, केरिपु कमांडेट 222 बटा विनोद कुमार मोहरील, कमांडेंट 168बटा विक्रम सिंह, कमांडेंट 170 बटालियन किशोर कुमार, कमांडेंट 85 बटा. जे.व्ही. तुसिंग, केरिपु कमांडेट 229 बटा. बाॅबी, अति. पुलिस अधीक्षक वैभव बेंकर, उप पुलिस अधीक्षक, केशरी नायक, उप पुलिस अधीक्षक मुख्या0 तुलसी राम लेकाम, उप पुलिस अधीक्षक सुदीप सरकार एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे ।
श्रद्धांजली पश्चात शहिद प्रधान आरक्षक का अंतिम संस्कार गृह ग्राम भट्टीपारा में किया गया । पार्थिव शरीर को जिस तिरंगे में लाया गया था, अंतिम संस्कार उपरान्त देश की शान तिरंगे झंडे को शहीद की पत्नि श्रीमति प्रभा एक्का को पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा सुपुर्द किया गया ।
देखे विडियो :-