मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री व प्रदेशाध्यक्ष ने भाजपा सदस्य भरत कश्यप को उत्कृष्ट सदस्यता दीप से सम्मानित, पार्टी के साथ वरिष्ठ नेताओं का जताया आभार कहा- पार्टी का इसने आशीर्वाद मार्गदर्शन सदैव मिलता रहे, 2अगस्त को मुख्यमंत्री निवास में भाजपा के उत्कृष्ट सदस्यता सम्मान एवं सहभोज कार्यक्रम में शामिल हुए युवा कार्यकर्ता भरत…

जगदलपुर(प्रभात क्रांति), अगर आप में कुछ कर गुजरने का जज्बा हो और परिश्रम करने का हौसला तो सब कुछ संभव है यह कहना है। चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के लोहंडीगुड़ा ब्लाक अंतर्गत ग्राम गढ़िया के ऊर्जावान युवा सरपंच भरत कश्यप को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी,भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंह देव जी,संगठन महामंत्री पवन साय जी ने उत्कृष्ट सदस्यता दीप से किया सम्मानित।
जिन्हें सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भाजपा में रहकर लगन और सक्रियता से निरंतर पार्टी के प्रतिष्ठा के लिए समर्पित भाव से काम करने के लिए पार्टी द्वारा भाजपा प्राथमिक सदस्यता अभियान वर्ष 2024-25 में उत्कृष्ट सदस्यता सम्मान एवं सहभोज कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री निवास से प्रतिष्ठापूर्ण बुलावा आया है।व्यवहार से सरल सहज स्वभाव से कर्मठ एवं भाजपा नीतियों को लेकर समर्पित भरत कश्यप विभिन्न क्षेत्रीय एवं सामाजिक सांस्कृतिक संगठनों से जुड़कर कार्य कर रहे है। उन्होंने पार्टी समर्थन में गत संपन्न पंचायत चुनाव में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपक बैज के गृह एवं प्रभाव क्षेत्र से चुनाव लड़कर बस्तर संभाग में सबसे ज्यादा वोट से जीतकर युवा सरपंच के रूप में परचम लहराया था।
खुद को एक पार्टी का कार्यकर्ता बताते हुए भरत कहते हैं कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मैं देश के सबसे बड़ी प्रतिष्ठापूर्ण पार्टी का एक अदना सा कार्यकर्ता हूं,भरत कहते हैं कि-संपूर्ण देश के साथ बस्तर को राष्ट्रीय विकासधारा से जोड़ने भाजपा जिस तरह कार्य कर रही है उससे मैं बहुत प्रभावित हूं मेरी कोशिश भी होती है कि राज्य एवं केंद्र सरकार की प्रत्येक महत्वपूर्ण योजना जो आदिवासी और आम ग्रामीणों के लिए है, लोगों के लिए है उन पहुंचाता रहूं। पार्टी के युवा कार्यकर्ता एवं गढ़िया के सरपंच भरत कश्यप ने भाजपा प्राथमिक सदस्यता अभियान वर्ष 2024-25 में उत्कृष्ट सदस्यता सम्मान के लिए एवं सहभोज में आमंत्रण के लिए पार्टी सहित वरिष्ठ नेताओं का आभार जताते हुए कहा है कि मैं पार्टी के लिए सदैव समर्पित रहा हूं और रहूंगा।