पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी करने का सीधा प्रसारण….

जगदलपुर(प्रभात क्रांति), कृषि विकास एवं किसान कल्याण और जैव प्रौद्योगिकी विभाग, जिला बस्तर के सहयोग से कृषि विज्ञान केंद्र, बस्तर द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी करने का सीधा प्रसारण किया गया। पीएम-किसान की 20वीं किस्त के रूप में 9.70 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 20500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि हस्तांतरित की गई।
यह कार्यक्रम वाराणसी, उत्तर प्रदेश में सुबह 11:00 बजे आयोजित किया गया। इस दौरान माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र जी मोदी जी के संबोधन को ऑनलाइन के माध्यम से लाइव देखा गया। कार्यक्रम में 210 से अधिक किसान भागीदार थे। यहां केवीके, बस्तर में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कामदेव बघेल, अध्यक्ष, कृषि स्थाई समिति, जिला पंचायत, बस्तर थे।
उन्होंने किसानों को संबोधित किया और उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि और केवीके और कृषि विभाग द्वारा आयोजित की जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसी सरकारी योजनाओं में अधिक से अधिक सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।
इस कार्यक्रम में श्री राजीव श्रीवास्तव, उप निदेशक कृषि, डॉ. राहुल साहू, प्रभारी वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, कृषि विज्ञान केंद्र, बस्तर, श्री शिव शंकर मिश्रा, इफको, जगदलपुर, श्री दुष्यन्त पांडे, श्री धर्मपाल केरकेट्टा, श्री कमल कुमार ध्रुव, श्री दिनेश कुमार ध्रुव और कृषि विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।