” पूर्वी” नई अंग्रेजी पाठ्यपुस्तक पर 5 दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यकम बस्तर डाइट में सम्पन्न”…

जगदलपुर(प्रभात क्रांति),कक्षा 6वी की अंग्रेजी की नई पाठ्यपुस्तक पूर्वी’ पर आधारित 5 दिवसीय शिक्षक उन्मुखीकरण कार्यक्रम का सफल आयोजन 28 जुलाई से 01 अगस्त 2025 तक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) बस्तर में किया गया।
इस प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षको को पूर्वी पाठ्यपुस्तक की संरचना, शिक्षण दृष्टिकोण, अधिगम परिणाम और पाठ्यचयो लक्ष्य से परिचित कराना था। यह पुस्तक राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और रास्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2023 के आधार पर तैयार की गई है। इस कार्यक्रम में बस्तर एवं कोण्डागांव जिलो से चयनित 36 प्रतिभागियों ने भाग लिया। ये शिक्षक आगामी दिनो में अपने विकासखण्ड के शिक्षको को प्रशिक्षण देंगे।
प्रशिक्षण के दौराने NEP 2020 के अन्तर्गत मूलभूत दक्षता, बहुभाषावाद और स्थानीयता आधारित शिक्षा पर विचार-विमर्श हुआ। समापन समारोह में SCERT से प्राचार्य शासकीय शिक्षक महाविद्यालय रायपुर एवं राज्य नोडल अधिकारी NEP 2020 श्री आलोक शर्मा सम्मिलित हुए।
उन्होने इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम के महत्व के बारे में प्रशिणार्थियो को बताया। सभी प्रतिभागियों ने भी प्रशिक्षण को उपयोगी एवं प्रेरणा दायक बताते हुए अपने विध्यालयों में नवाचार लागू करने की प्रतिवद्धता जताई।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु डाइट प्राचार्य श्री नीतिन डड्सेना, कार्यक्रम के मार्गदर्शक डॉ. स्टेनली जॉन, कार्यकम नोडल श्री राजेन्द्र जोशी, मास्टर ट्रेनर्स श्री विनय शिन्दे, श्री मोहनलाल बोगा एवं श्री महेन्द्र कश्यप की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण रही।