माओवादियों की कायराना करतूत, माओवादियों के द्वारा लगाये गये प्रेशर IED ब्लास्ट होने से एक ग्रामीण हुआ गंभीर रूप से घायल…

बीजापुर(प्रभात क्रांति), बीजापुर जिला के उसूर ब्लाक में ग्रामीण प्रमोद ककेम पिता लक्ष्मैया ककेम उम्र 24 वर्ष निवासी ईलमिड़ी अपने रिश्तेदार के घर ग्राम गुंजेपर्ती आया था। आज दिनांक 05 अगस्त 2025 के सुबह 8.00 बजे के आसपास नहाने के लिए नाला गया था, जहां माओवादियों द्वारा पूर्व से लगाये गये प्रेशर IED के विस्फोट होने से ग्रामीण प्रमोद ककेम के दोनो हाथ की हथेली में गंभीर रूप चोंट आई है।
घायल ग्रामीण का विवरण:-
प्रमोद ककेम पिता लक्ष्मैया ककेम उम्र 24 वर्ष निवासी ईलमीड़ी थाना ईलमिड़ी जिला बीजापुर
प्रेशर IED विस्फोट के कारण घायल ग्रामीण के दोनो हाथ की हथेली में गंभीर चोटें आई हैं। घायल ग्रामीण को प्राथमिक उपचार उपरान्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, उसूर भेजा गया। उपचार जारी है l
आमजन से अपील
“जंगल एवं संवेदनशील क्षेत्रों में आवागमन के दौरान अत्यधिक सतर्कता बरतें। किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु, व्यक्ति या गतिविधि दिखाई देने पर तत्काल निकटतम पुलिस थाना या सुरक्षा बल कैम्प को सूचित करें।”