कोया कुटमा समाज द्वारा जिला स्तरीय कोड़ता जुहारनी कार्यक्रम सम्पन्न, बड़ी संख्या में समाज के लोग हुए शामिल… देखें वीडियो

जगदलपुर (प्रभात क्रांति)। बस्तर जिले के जगदलपुर में कोया कुटमा समाज के तत्वावधान में जिला स्तरीय कोड़ता जुहारनी कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के महिला, पुरुष और बच्चे पारंपरिक आदिवासी वेष-भूषा में शामिल हुए ।
कार्यक्रम का शुभारंभ समाज के लोगों द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर, शहीद वीर गुण्डाधुर एवं अपने ईष्ट देव के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इसके पश्चात समाज के सदस्य पारंपरिक गीत-संगीत और नृत्य की प्रस्तुति देते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचे।
आदिवासी एकता और संस्कृति पर हुआ मंथन
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि कोया कुटमा समाज की पहचान उसकी संस्कृति, परंपरा और एकता है। बैठक में आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा, शहीद वीर गुण्डाधुर के योगदान को स्मरण करने और डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा आदिवासी समाज के लिए किए गए कार्यों पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम में नवयुवकों और बुजुर्गों को नशे से दूर रहने और अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की अपील की गई। वक्ताओं ने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के जीवन को प्रभावित करता है बल्कि परिवार और समाज दोनों पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
गणमान्य जनों की उपस्थिति
इस अवसर पर सर्वआदिवासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजाराम तोडेम, हिड़मोराम मण्डावी, संभागीय अध्यक्ष सोमारू राम कौशिक, संभागीय संरक्षक मंगलूराम कश्यप, महारा समाज के अध्यक्ष बलदेव मण्डावी, सर्वआदिवासी समाज के अध्यक्ष देवदास पोयाम, बस्तर जिला उपाध्यक्ष गंगाराम नाग, रुकमणी कर्मा (प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सर्वआदिवासी समाज), भूतपूर्व जिला पंचायत सदस्य धरमू मण्डावी सहित अनेक सामाजिक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
समाज की एकजुटता का संदेश
कार्यक्रम के अंत में कोया कुटमा समाज एवं कोया समाज के पदाधिकारियों ने जोहार भेट कार्यक्रम का आयोजन कर परस्पर मुलाकात की और समाज की एकजुटता बनाए रखने का संकल्प लिया ।
देखें वीडियों –