ग्राम पंचायत मालगांव में नल-जल योजना से लाभान्वित होकर मोदी दादा को धन्यवाद दे रही सुशिला…
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), केन्द्र में मोदी सरकार के द्वारा नल-जल योजना के तहत भारत के अंतिम घर तक नल जल योजना का लाभ पहुंचाने में तत्पर है, केन्द्र सरकार की योजनाओं को राज्य सरकार भी पूर्ण करने में लगी हुई है जिसमें कई गांवों तक यह योजना पहुंच चुकी है जिससे ग्रामीणों में खुशी देखी जा रही है ।
इसी के तहत बस्तर जिला जगदलपुर अपितु पूरे बस्तर संभाग में नल-जल योजना (जल जीवन मिशन योजना) का कार्य विगत दो वर्षो से चल रहा है यह योजना केन्द्र सरकार का होने के कारण से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस शासन के कार्यकाल में इस योजना में धीमी गति देखी गई थी, किन्तु अब केन्द्र एवं छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद यह डबल इंजन की सरकार केन्द्र सरकार की योजनाओं में तेजी लाते हुए दिख रही है ।
वही ग्राम पंचायत मालगांव के डोंगरगुड़ा पारा की रहवासी श्रीमती सुशिला पति स्व सोमनाथ जोशी के घर पर नल जल योजना का लाभ पहुंचने पर उन्होंने मोदी दादा का आभार व्यक्त किया उनके द्वारा बताया गया कि मेरा उम्र लगभग 62 वर्ष हो चुका है मुझे पहले लगभग 300 मीटर पैदल चलकर पीने का पानी का व्यवस्था करना पड़ता था किन्तु अब घर पर ही नल जल योजना का लाभ मिलने से प्रशन्न हूं एवं मोदी दादा का आभार व्यक्त करती हू ।
उन्होंने आगे कहा कि मै पहले मजदूरी कर अपना जीवन यापन करती थी, किन्तु उम्र के इस पड़ाव में मजदूरी करना मेरे लिए अब मुश्किल हो गया है मै अकेले ग्राम पंचायत मालागांव के डोंगरगुड़ा पारा में रहती हूं मुझे आज तक किसी भी शासकीय योजना का लाभ नही मिल पाया है जिससे मै निराश हूं, मेरा राशन कार्ड बना हुआ है किन्तु मुझे निराष्रित@विधवा पेंशन नही मिल रहा जिसका मुझे अब इस उम्र के पड़ाव में जरूरत है तथा मेरे द्वारा दो वर्षो से निराष्रित/विधवा हेतु आवेदन कर रही हूं किन्तु ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिव के द्वारा नियम का हवाला देकर मुझे इस योजना से वंचित कर रहे है ।
उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह नलजल योजना का लाभ सरकार द्वारा दिया जा रहा है उसी तरह अगर मुझे निराष्रित/विधवा पेंशन मिल जाता है तो मै मोदी सरकार के प्रति आभार रहूंगी ।
‘‘ज्ञातव्य है कि वर्तमान में नल-जल योजना का कार्य विगत दो वर्षो से चल रहा है परन्तु अब तक किसी भी पंचायत में पानी की पूर्ण व्यवस्था नही की गई है ऐसे बहुत पंचायत है जहां ठेकेदार के द्वारा गढ़्ड़ा खोद कर पाईप लगाकर छोड़ दिया गया है किसी भी ग्रामीण को पॉइंट नही दिया गया है इस योजना का लाभ बहुत कम पंचायत में देखने को मिल रहा है’’ । यह योजना केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण होने के साथ ही दिनचर्या में उपयोगी योजना है यह योजना पर केन्द्र एवं राज्य सरकार को सबसे ज्यादा महत्व देना होगा और लापरवाह ठेकेदारों पर सिकंजा कसना होगा ।