लेम्पस मालगांव में सहकारी समिति की आमसभा हुआ सम्पन्न, क्षेत्र के सभी किसान हुए शामिल….
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला जगदलपुर के जनपद पंचायत बकावण्ड के ग्राम पंचायत मालगांव के जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक लेम्पस मालगांव मे वार्षिक आमसभा बैठक आयोजित किया गया जिसमें ग्राम पंचायत धोबीगुड़ा, इरिकपाल, मालगांव, जुनावनी, कोहकापाल एवं गुमड़ेल के सभी किसानों ने इस सभा में हिस्सा लिया जहां लेम्स के प्रबंधक लिंगराज पाण्डे ने विगत एक वर्ष में हुए लेखा-जोखा एवं आय-व्यय की विस्तृत जानकारी किसानों को पढ़कर सुनाया ।
जिसमें सर्वप्रथम के साथ पूर्जा अर्चना के साथ इस आमसभा का आयोजित किया गया देखें विड़ियों :-
इस आमसभा के दौरान सभी किसानों की सहमति से ग्राम पंचायत करीतगांव में लेम्पस सोसायटी का नया शाखा खोलने की मांग रखी वही इस क्षेत्र के जनपद पंचायत बकावण्ड के वरिष्ठ सहकारी कर्मी एवं शाखा प्रबंधक बजावण्ड श्री सुर्यवंशी के द्वारा सरकार एवं सहकार के द्वारा चलाये जा रहे किसानों के लिए विभिन्न योजनाओं की जानकारी से किसानों को अवगत कराया ।
इस अवसर पर बजावण्ड के बैक मैनेजर सुर्यवंशी ने किसानों के समस्याओं का निराकरण त्वरित करने की बात कही और सभी किसानों ने कहा कि सरकार द्वारा दिये जाने विभिन्न योजनाओं से हम प्रभावित है ।
इस अवसर पर में भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता एवं जिला महामंत्री वेद प्रकाश पाण्डे सरकार एवं सहकार बीच दूरिया कम कर कृषि क्षेत्र में अधिक से अधिक किसानों को लाभ देने हेतु सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डाला ।
इस वार्षिक आमसभा में भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता एवं जिला महामंत्री वेद प्रकाश पाण्डे, आर.एस.एस. क्षेत्र प्रमुख हेमंत पाण्डे, अध्यक्ष मंगल, जिला केन्द्रीय बैंक प्रतिनिधि प्रहलाद प्रसाद पाण्डे तथा सभी किसानों ने इस वार्षिक आसमभा में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया तथा जिला सहकारी बैक के द्वारा दिये जा रहे सभी शासकीय योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी लेकर हर्ष महसूस किया ।