प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 18 वीं किस्त के अंतरण का ऑनलाईन प्रसारण कार्यक्रम कृषि विज्ञान केन्द्र, बस्तर में संपन्न
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), दिनांक 05 अक्टूबर 2024 को कृषि विज्ञान केन्द्र, बस्तर में कृषि विभाग के संयुक्त तत्वाधान में माननीय श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 18 वीं किस्त वाशिम, महाराष्ट्र से किया गया के अंतर्गत 9.4 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों को 20000 करोड़ से अधिक की धनराशि का ट्रांसफर किया गया है। जिसको ऑनलाईन प्रसारण के माध्यम से कृषकों को दिखाया गया उक्त कार्यकम में श्री रैतु राम बघेल जी. सभापति कृषि स्थायी समिति, जिला बस्तर के मुख्य आतिथ्य में जिन्होंने अपने उद्बोधन में अपने द्वारा किये जा रहे सब्जियों के बीज उत्पादन के संबंध में किसानों को जानकारी व विभिन्न विभागों से अनुदान लेकर लाभ प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया एवं श्रीमती उर्मिला गोयल, सरपंच ग्राम टेकामेटा, उन्होंने मैदानी स्तर पर कार्यरत् अधिकारियों से किसानों को संपर्क करने की सलाह देते हुए अच्छी खेती को कर सकें इस संबंध में बताया।
श्री वासु राम कश्यप जी, जनपद सदस्य ग्राम सिरिसगुड़ा, श्री शंकर बघेल जी, जनपद सदस्य कोहकापाल के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया। इस कार्यकम की अध्यक्षता डॉ. संतोष कुमार नाग वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केन्द्र, बस्तर द्वारा की गई। कार्यक्रम में श्री राजीव श्रीवास्तव उपसंचालक कृषि, जिला-बस्तर ने राज्य एवं केन्द्र, शासन की समस्त योजनाओं की जानकारी दी तथा श्री प्रशांत सिंह बीज प्रमाणीकरण अधिकारी फसलों के बीज उत्पादन एवं फसलों के देखरेख के संबंध में जानकारी प्रदान की तथा ईफको से श्री शिवशंकर मिश्रा ने नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी तरल के संबंध में जानकारी देते हुए बायोडीकम्पोजर (जैव अपघटक) किसानों को वितरित किया।
साथ ही प्रशांत पानिग्राही ने ड्रोन को किसानों के समक्ष दिखाते हुए उसके लाभ के संबंध में जानकारी दी। इस कार्यक्रम में 87 प्रगतिशील किसान उपस्थित थे। इस कार्यकम श्री सुधराम नेताम सहायक भुमि संरक्षण अधिकारी, कृषि विभाग के अधिकरी एवं कर्मचारीगण एवं साथ ही कृषि विज्ञान केन्द्र से डॉ. राहुल साहू, श्री दुष्यंत पाण्डे, इंजी. कमल कुमार ध्रुव, श्री कृष्णा दास उपस्थित थे।