छत्तीसगढ़

बोधघाट चौक में पकड़ाया सागौन का चिरान….ड्राईवर फरार….देखें विडियो

जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर वनमण्डल के वन परिक्षेत्र जगदलपुर के द्वारा जगदलपुर शहर के बोधघाट चौक सरगीपाल रोड़ में दिनांक 17 अक्टूबर लगभग दोपहर दो बजे वाहन क्रमांक सी.जी. 05-ग्3561 महेन्द्रा 207 में 08 नग देसी चिरान सागौन के लकड़ी को अज्ञात व्यक्ति के द्वारा पिकप में ला रहे वाहन को वन विभाग के कर्मचारी दामोदर सेठिया ने एस.एस.टी. ड्यूटी के दौरान शक होने पर वाहन को रोका । जैसा ही वाहन को रोकाया गया तो मौके से वाहन चालक फरार हो गया तथा तैनात जवान के द्वारा पिकप की जांच की गई तो उसमें 08 नग देसी चिरान का सागौन मिला जिसे जप्त किया गया ।

विगत कई दिनों से बस्तर वनमण्डलाधिकारी के मार्गदर्शन में रेंजर देवेन्द्र वर्मा के द्वारा सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत यह कार्यवाही की गई है आज तड़के वन परिक्षेत्र जगदलपुर में लाकर इसकी पंचनामा कर तथा मेजरमेंट लिखकर इसे जप्त किया गया है एवं आगे की कार्यवाही की जा रही है ।

इस कार्यवाही में वनविभाग रेंजर देवेन्द्र वर्मा के द्वारा बनाई गयी टीम मंे दामोदर सेठिया, रामसिंह, सुखलाल, प्रमोद एवं सम्भुनाथ मौर्य की इस कार्यवाही में अहम भूमिका रही है ।

देखें विडियो :-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button