छत्तीसगढ़

सर्चिग टीम और माओवादियों के बीच मुठभेड़ एक माओवादी का शव एवं हथियार बरामद….

ब्यूरों चीफ राजेश कुमार:-

बीजापुर(प्रभात क्रांति), छत्तीसगढ़ के जिला बीजापुर थाना मददेड क्षेत्रान्तर्गत कोरंजेड-बंदेपारा के जंगलों में मद्देड एरिया कमेटी प्रभारी DVCM नागेश, सचिव ACM बुचन्ना, ACM विश्वनाथ एवं अन्य 15-20 सशस्त्र माओवादियो की उपस्थिति की आसूचना पर बीजापुर से डीआरजी, बस्तर फाइटर, एसटीएफ एवं केरिपु 170 की संयुक्त टीम माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी ।

सर्चिंग के दौरान दिनांक 17.10.2023 के सुबह बंदेपारा के जंगल में पुलिस और माओवादियों की बीच हुई मुठभेड़ हुई जिसमें :-

मुठभेड़ स्थल से 01 माओवादी का शव एवं 01 नग एके.47 हथियार बरामद हुई ।

माओवादी कोरंजेड-बंदेपारा के जंगल में कैम्प लगाये हुए थे ।

मुठभेड़ पश्चात सर्चिंग अभियान जारी है । विस्तृत रिपोर्ट पृथक से बल वापस लौटने के पश्चात् दी जावेगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button