छत्तीसगढ़

रानीबोदली कैम्प पर हमला करने एवं ग्रामीण की हत्या की घटना में शामिल जनमिलिशिया सदस्य गिरफ्तार, थाना कुटरू की कार्यवाही….

ब्यूरो चीफ राजेश कुमार :-

बीजापुर(प्रभात क्रांति), बीजापुर जिले में संचालित माओवादी विरोधी अभियान के तहत् दिनांक 17/12/2023 को थाना कुटरू से जिला बल की टीम गट्टापल्ली की ओर निकली थी । अभियान के दौरान गट्टापल्ली से 01 जन मिलिशिया सदस्य मिच्चा लखमू पिता इरिया उम्र 37 वर्ष जाति मुरिया निवासी गट्टापल्ली थाना कुटरू जिला बीजापुर को पकड़ा गया ।

पकड़ा गया माओवादी दिनांक 15/03/2007 को थाना कुटरू क्षेत्रान्तर्गत कैम्प रानीबोदली  हमला की घटना में शामिल था, इसके अलावा दिनांक 07/12/2009 को टुंगेली निवासी माड़वी दुलगो की हत्या  की घटना में शामिल था ।

उक्त के विरूद्ध थाना कुटरू में 02 स्थाई वारंट लंबित है । पकड़े गये माओवादी के विरूद्ध थाना कुटरू में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button