जगतु महारा के स्मृति दिवस पर समाज दो गुट हुए एक, स्मृति दिवस मना यादगार….
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला जगदलपुर के रियासत काल में सर्वप्रथम बस्तर में निवास करने एवं जगदलपुर को बसाने वाले जगतु महारा का स्मृति दिवस महारा समाज के द्वारा परम्परागत विधि अनुसार 13 मार्च 2024 को जगदलपुर के आमागुड़ा चौक में स्थित आमचो जगदलपुर पार्क के समक्ष स्मृति दिवस का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया जिसमें महारा समाज के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ सभी लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया साथ ही इस कार्यक्रम में जगतु (महारा समाज) जो पिछले कई वर्षो से समाज के अलग-अलग समाजिक गुट स्थापित कर समाज को सेवा दे रहे थे जो इस स्मृति दिवस के अवसर पर दोनों गुट एक हो गये ।
इस कार्यक्रम में महारा समाज के विभिन्न वर्गो के लोग उपस्थित रहे जिसमें महारा के कई जाति के लोग एक साथ एक ही मंच पर बड़ी संख्या में उपस्थित होकर जगतु महाराज स्मृति दिवस को बड़े ही धुमधाम से मनाया । वही महारा समाज में दो अलग-अलग समिति के संबंध में भी सभी पदाधिकारियों ने चर्चा किया गया ।
इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष सोनाराम बघेल, पाईकपाल निवासी ने कहा कि सामू कश्यप और विनय सोना दोनों महारा समाज में अलग-अलग समितियों के अध्यक्ष रहे है, इन दोनों समितियों को एक बनाने की पहल की गई जिसमें दोनों समिति के लोग एक जगह इकट्ठा हुए और महारा समाज को सुदृढ़ बनाने के लिए परम्परागत अनुसार चले आ रहे समाज के दैनिक कार्य, नैतिक क्रियाकर्म आदि एक होने की मांग रखी तथा कुछ समाज के लोगों के द्वारा यह भी कहा गया कि समाज जब एक है तो अलग-अलग परम्परा कैसी परन्तु यहां बैठे सभी पदाधिकारियों ने समाज में रहकर समाज के क्रियाकर्म तथा नैतिक कार्य को अलग-अलग करने के बाद भी समाज में एक होना अति आवश्यक है कहा, और महारा समाज के वरिष्ठ प्रदेश अध्यक्ष सोनाराम बघेल ने कहा कि एक समाज, एक धर्म होना चाहिए ऐसा पहल लोगों के द्वारा किया गया एवं दो गुट इस अवसर पर एक हो गये तथा महारा समाज के वरिष्ठ एवं करिष्ठ लोगों के द्वारा महारा समाज के अलग-अलग नैतिक क्रियाकर्म होने के बाद भी समाजिक कार्य एक होना तथा एकता में शक्ति होने की बात कही और कार्यक्रम को हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न कराया गया ।