संपूर्ण दस्तावेज फर्जी होने के बाद भी जनपद पंचायत में सहायक ग्रेड-2 पर कार्यरत, प्रशासन कार्यवाही करने में कर रहा संकोच ….
श्री श्रवण कुमार श्रीवास्तव सहायक गे्रड-2 जनपद पंचायत बकावण्ड में पदस्थ की व्यथा:-
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर संभाग के जिला बीजापुर में श्री श्रवण कुमार श्रीवास्तव का सहायक गे्रड-3 पर फर्जी नियुक्ति कर जनपद पंचायत बीजापुर में पोंस्टिग की गई, जो वर्तमान में जनपद पंचायत बकावण्ड में सहायक ग्रेड-2 पर कार्यरत है ।
श्री श्रवण कुमार श्रीवास्तव सहायक की नियुक्ति उपरांत संबंधित अधिकारियों द्वारा ‘‘आरक्षण रोस्टर’’ का पालन नही करते हुए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवार से भ्रष्टाचार कर मोटी रकम लेकर भर्ती किया जाना पाया गया है, जबकि आरक्षण रोस्टर के अनुसार एस.टी. के 02 पद पर 01 पद पर भर्ती किया गया है एवं 01 पद पर अनाक्षरित वर्ग के उम्मीदवार की नियुक्ति की गई है । ‘‘प्रभात क्रांति एवं कलयुग के भारत’’ तथा ‘‘वेब पोर्ट’’ मंे इस फर्जी नियुक्ति के संबंध में समाचार लगातार प्रकाशन किया जा रहा है, किन्तु इस समाचार के प्रकाशन के बाद भी प्रशासन फर्जी नियुक्ति के कर्मचारी को सह देने में कोई कसर नही छोड़ रहा ।
उक्त भर्ती की पूर्णता की जांच कर जांच प्रतिवेदन प्रेषित करने हेतु जिला पंचायत एवं राज्य सरकार से पत्राचार करने के बावजूद भी इस संबंध में संबंधित अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही न करना अत्यन्त गंभीर विषय बना हुआ है । छत्तीसगढ़ शासन में मुख्यमंत्री आदिवासी होने के बाजवजूद भी आदिवासियों के साथ छल-कपट कर एस.टी. सीट पर अनारक्षित वर्ग के व्यक्ति की नियुक्ति करना एवं प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही न करना विचारणीय विषय बना हुआ है । इस संबंध में कलेक्टर बीजापुर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बीजापुर के द्वारा भी अब तक कार्यवाही न करना अनेक शंका को जन्म देता है । वही बस्तर संभाग पिछड़ा क्षेत्र होने के कारण हमेशा आदिवासियों के पेट में लात मारकर अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों ने आदिवासियों का शोषण करने में कोई कसर नही छोड़ा है ।
देखने वाली बात यह है कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में क्या इस फर्जी नियुक्ति पर कार्यवाही की जाती है ? यह फर्जी नियुक्ति 12 से 15 वर्ष होने के बाद भी इस नियुक्ति को स्थायी रूप से सही माना गया है किन्तु यह नियुक्ति पूरी तरह से फर्जी साबित होता है । इस नियुक्ति में आरक्षण रोस्टर का पालन नही किया गया है, वही मेरिट लिस्ट के व्यक्ति को न लेकर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय उम्मीदवार को छोड़कर चतुर्थ क्रम के उम्मीदवार को चयनित किया जाना यह भी कई संदेह को जन्म देता है ।
आपको बता दे कि श्री श्रवण कुमार श्रीवास्तव नामक सहायक ग्रेड-2 जो पूर्व में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में ग्राम पंचायत ढोंढ़रेपाल जनपद पंचायत बकावण्ड में उप सरंपच के पद पर पदस्थ थे । वही उस समय पदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जयभान सिंह राठौर के कार्यकाल में बकावण्ड में धांधली तथा अन्य भ्रष्टाचार के आरोप पर राज्य शासन द्वारा उनका तबादला बीजापुर जनपद पंचायत में किया गया, तबादला उपरांत भी उन्होंने बीजापुर जनपद पंचायत में भ्रष्टाचार कर बकावण्ड़ जनपद पंचायत के उप सरपंच श्री श्रवण कुमार श्रीवास्तव नामक चहेते होेने के कारण उनकी फर्जी नियुक्ति कराये जाकर उसे वैध कर दिया । परन्तु इनके विरूद्ध शासन द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई है ।
पूर्व में भी जनपद पंचायत बीजापुर में भी श्री श्रवण कुमार श्रीवास्तव की फर्जी नियुक्ति को लेकर कई स्वयं सेवी संस्थाओं ने इसकी शिकायत कलेक्टर तथा उच्च अधिकारियों से की गई थी किन्तु संबंधित अधिकारियों द्वारा लगातार शिकायत होने के बाद उन्हें पद से मुक्त किया जाना था परन्तु अधिकारियों द्वारा सांठ-गांठ कर श्री श्रवण कुमार श्रीवास्तव का बिना जांच किये उनका तबादला जनपद पंचायत बकावण्ड कर दिया गया
वही भ्रष्टाचार कों बढ़ावा देकर इस तरह से आदिवासियों के हक को मारक सामान्य वर्ग के व्यक्ति की नियुक्ति की गई जो आदिवासियों से विश्वासघात है इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी में बैठे नेताओं को इस ओर ध्यान देकर उचित कार्यवाही किया जाना चाहिए एवं संलप्ति अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही कर एफ.आई.आर. दर्ज की जानी चाहिए तथा इस संंंबंध में आदिवासी नेताओं से संपर्क करने पर उन्होंेने भी इस नियुक्ति को संबंधित अधिकारियों की साजिश का अंजाम कहा है तथा उनके द्वारा इस फर्जी नियुकित् के संबंध में जांच करवाने की बात कही है ।