रूटीन वाहन चेकिंग के दौरान यातायात पुलिस दंतेवाड़ा की बड़ी कार्यवाही, कुल 16 वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही कर 7900.00 (सात हजार नौ सौ रुपये) का समन शुल्क वसूल किया गया…
अवैध तरीके से निजी बोलेरो वाहन के ऊपर पुलिस सायरन(हूटर) और पीली बत्ती लगाकर घूमने वाले वाहन पर की गई कार्यवाही करते हुए काटी गई चालान

दन्तेवाड़ा(प्रभात क्रांति), पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा गौरव राय (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर. के. बर्मन तथा उप पुलिस अधीक्षक यातायात नसर उल्लाह सिद्धिकी के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी निरीक्षक- प्रहलाद कुमार साहू द्वारा रोज हो रहे सड़क दुर्घटनाओं और दुर्घटना मृत्युदर में कमी लाने व यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने रोज अलग-अलग तरीके से समझाईश दी जा रही है, बावजूद यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही करने गायत्री मन्दिर चौक दंतेवाड़ा में MCP लगाकर चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान *एक सफेद रंग बोलेरो वाहन क्रमांक CG17- LA6430 आई जिसमें अवैध तरीके से हूटर एवं पीली व सफेद बत्ती लाइट लगी हुई थी जिसके ऊपर कार्यवाही कर हूटर एवं लाइट को जप्त किया चालान काटा गया है साथ ही बिना हेलमेट- 07, बिना लाइसेंस -06 और बिना दस्तावेज – 02 इसप्रकार कुल 16 वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही किया जाकर- 7900.00 (सात हजार नौ सौ रुपये) का समन शुल्क वसूल किया गया है।
साथ ही साथ सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने समझाईश दिया गया!
उक्त कार्यवाही में यातायात प्रभारी प्रहलाद कुमार साहू, सउनि. जितेंद्र त्रिपाठी, आरक्षक- ललित, कन्हैया, आदित्य, वेदप्रकाश और मनोज उपस्थित रहे।
देखें वीडियो –