संविदा शिक्षक – सिर्फ पढ़ाने तक नहीं, कठिन समय में संबल बनने तक, मांदर बाढ़ पीड़ित बच्चों के साथ खड़े हुए अलनार स्वामी आत्मानंद विद्यालय के संविदा शिक्षक…

जगदलपुर(प्रभात क्रांति)। बाढ़ की विभीषिका ने मांदर गांव के कई बच्चों से उनकी किताबें, कॉपियाँ और बैग तक छीन लिए। परंतु शिक्षा की लौ बुझने न पाए, इसी संकल्प के साथ स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, अलनार के संविदा शिक्षकों ने एक मिसाल पेश की।
विद्यालय के प्राचार्य अजय कोर्राम के नेतृत्व में शिक्षकों ने बाढ़ प्रभावित बच्चों को कॉपियाँ, किताबें और स्कूल बैग उपलब्ध कराए। इतना ही नहीं, उन्होंने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा –पढ़ाई की राह कभी किसी आपदा से रुकती नहीं, तुम फिर से कक्षा में लौटोगे और आगे बढ़ोगे।
यह कदम केवल सामग्री देने भर का नहीं था, बल्कि बच्चों के टूटे मनोबल को सँभालने का प्रयास था। शिक्षकों ने अपने छोटे-छोटे प्रयासों से यह संदेश दिया कि शिक्षा की शक्ति किसी भी कठिनाई से बड़ी होती है।
इस पुनीत कार्य में विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक और कर्मचारियों ने भी सहयोग देकर यह साबित किया कि जब समाज का हर वर्ग मदद के लिए आगे बढ़ रहा है, तो संविदा शिक्षक भी अछूते नहीं।
आज अलनार के संविदा शिक्षकों ने यह दिखा दिया कि
गुरु सिर्फ ज्ञान नहीं बाँटते, बल्कि संकट की घड़ी में अपने शिष्यों के लिए ढाल भी बनते हैं।