छत्तीसगढ़

केंद्र शासन की महत्वपूर्ण योजना “नक्शा प्रोजेक्ट्स” के अंतर्गत जगदलपुर नगर निगम में प्रशिक्षण संपन्न

जगदलपुर(प्रभात क्रांति), केंद्र शासन की महत्वाकांक्षी योजना “नक्शा प्रोजेक्ट्स” के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य के तीन नगर निगम – जगदलपुर,धमतरी एवं अंबिकापुर का चयन पायलट प्रोजेक्ट हेतु किया गया है। इस योजना के प्रथम चरण में सर्वे ऑफ इंडिया के द्वारा ड्रोन सर्वे कर सटीक नक्शा तैयार कर नगर निगमों को उपलब्ध कराया जाएगा।

इसी कड़ी में नक्शा प्राप्त होने से पूर्व जगदलपुर नगर निगम क्षेत्र को 23 ब्लॉकों में विभाजित किया गया है जिसमें राजस्व विभाग एवं नगर निगम के कुल 46 कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय की गई।इन कर्मचारियों का प्रशिक्षण 18 अगस्त 2025 से 23 अगस्त 2025 तक नगर निगम जगदलपुर के सभागार में आयोजित किया गया था.

प्रशिक्षण कार्यक्रम में सर्वे ऑफ इंडिया,उपायुक्त भू-अभिलेख रायपुर तथा एमपी एसईडीसीएल से मधु हर्ष देवांगन एवं दीपचंद भारती द्वारा तकनीकी मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण प्रदान किया गया था।

प्रशिक्षण का शुभारंभ 18 अगस्त 2025 को हुआ, जिसमें नगर निगम के महापौर संजय पांडेय,निगम अध्यक्ष खेम सिंह देवांगन, राजस्व सभापति संग्राम सिंह राणा एवं समस्त एमआईसी के सदस्यगण जिसमें निर्मल पानीग्राही,लक्ष्मन झा, सुरेश गुप्ता, राणा घोस, योगेंद्र पांडेय, संजय विश्वकर्मा, त्रिवेणी रंधारी, कलावती कसेर, स्वेता बघेल व पार्षदगण एवं आयुक्त प्रवीण वर्मा सहित राजस्व अधिकारी विनय श्रीवास्तव, सहायक भू अधीक्षक बृजभूषण देवांगन, कुलदीप पाणिग्रही एवं निगम के अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button