नव निर्वाचित सरपंच एवं पंचों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न…देखें विडियों
ग्राम पंचायत धोबीगुड़ा, मालगांव, करीतगांव, गुमडेल तथा ग्राम पंचायत कोहकापाल निर्विरोध चुने गये सरपंच एवं पंचों ने भी लिया शपथ....

जगदलपुर (प्रभात क्रांति), बस्तर जिला जगदलपुर के जनपद पंचायत बकावण्ड के सभी ग्राम पंचायतों में नव नियुक्त सरपंच एवं पंचों की शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ इस शपथ ग्रहण समारोह में क्षेत्रीय स्तर के पिठासीन अधिकारी, क्षेत्रीय स्कूलों के अध्यापको को नियुक्त किया गया था जिसमें सभी सरपंच एवं पंचों ने शपथ ग्रहण किया ।
वही ग्राम पंचायत गुमडेल, कोहकापाल तथा करीतगांव में भी शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ इसी के तहत ग्राम पंचायत कोहकापाल में निर्विरोध चुने गये निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती अंबाली कश्यप एवं पंचों के द्वारा शपथ लिया गया तथा ग्राम पंचायत गुमडेल एवं करीतगांव में भी सरपंच एवं पंचों ने शपथ लिया । इस दौरान पिठासीन अधिकारी एवं जनपद निरीक्षक प्रहलाद चन्द्राकर एवं रोजगार सहायक कौडीराम के द्वारा शपथ दिलाई गयी ।
इस शपथ ग्रहण समारोह में क्षेत्र क्रमांक 23 चुने गये जशकेतन जोशी ने नव नियुक्त सरपंच एवं पंचों से कहा कि ग्रामीण क्षत्रांे में आंगनबाड़ियों की स्थिति बहुत ही दयनीय हो गई है । जहां बच्चों के लिए भोजन करने के लिए थाली एवं गिलास उपलबध नही है उन्होंने शपथ ग्रहिता सरपंच एवं पंचों से निवदेन किया कि एक थाली और एक गिलास प्रत्येक पंच के द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों में दिया जाये, क्यांेकि क्षेत्र के आंगनबाड़ियों में नन्हे बच्चों को थाली एवं गिलास नही होने के कारण से खाना-खाने में असुविधा हो रही है ।
उन्होंने आगे कहा कि ग्राम पंचायत गुमडेल के आंगनबाड़ी केन्द्र में बड़ी पानी टंकी का निर्माण जे.एम.जे. के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र के समीप किया जा रहा है जो आने वाले समय में बच्चों के साथ अप्रिय दुर्घटना होने की संभावना है जिसके निर्माण में प्रतिबंध लगाने की बात उन्होंने ग्राम पंचायत गुमड़ेल में कहा है ।
देखें विडियों :-