छत्तीसगढ़

बरसात में दलदल बनी राष्ट्रीय राजमार्ग — जगदलपुर से सुकमा मार्ग की दुर्दशा, केशलूर से तोंगपाल तक सड़क हुई बेहद जर्जर…देखें वीडियों

जगदलपुर (प्रभात क्रांति)। जगदलपुर से सुकमा को जोड़ने वाला यह मुख्य मार्ग इस समय अपनी बदहाल स्थिति के कारण सुर्खियों में है। पिछले साल ही निर्माण कार्य पूरा हुआ था, लेकिन कुछ ही महीनों की बारिश के बाद सड़क पूरी तरह दलदल में बदल चुकी है। केशलूर से तोंगपाल तक सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे और फिसलन भरे कीचड़ के कारण यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है।

वाहनों का चलना तो दूर, यहाँ पैदल चलना भी बेहद मुश्किल हो गया है। राहगीरों को हर कदम फिसलने और गिरने का डर बना रहता है। ग्रामीणों और यात्रियों ने बताया कि सड़क की हालत ऐसी हो चुकी है कि अब यह किसी खेत की मेड़ जैसी दिखने लगी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि “यह सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग का हिस्सा है, लेकिन इसकी हालत किसी ग्रामीण कच्चे रास्ते से भी बदतर हो गई है।”

संबंधित विभागीय अधिकारियों से जब इस विषय में बात की गई, तो उन्होंने प्राकृतिक आपदा और भारी वर्षा का हवाला देते हुए पल्ला झाड़ लिया। हालांकि क्षेत्रवासियों का कहना है कि यह खराब निर्माण गुणवत्ता और भ्रष्टाचार की बू का नतीजा है। भारी खर्च और ठेकेदारी व्यवस्था के बावजूद सड़क का इतने कम समय में जर्जर हो जाना सवाल खड़े करता है।

लोगों का कहना है कि अगर अधिकारी और नेता केवल कागजों में विकास दिखाने के बजाय जमीनी हकीकत देखने सड़कों पर उतरें, तो उन्हें पता चलेगा कि जनता किस हाल में सफर कर रही है। कुर्सियों में बैठकर भाषण देना आसान है, लेकिन इस सड़क पर चलना किसी परीक्षा से कम नहीं।

ग्रामीणों ने शासन से तत्काल सड़क मरम्मत कार्य शुरू करने और निर्माण में हुई अनियमितताओं की जांच कराने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की स्थिति से बचा जा सके।

देखें वीडियों – 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button