बागवानी फसलों की खेती प्रशिक्षण से महिलाओं का होगा सशक्तिकरण…

बीजापुर (प्रभात क्रांति), जिला पंचायत बीजापुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हेमंत रमेश नंदनवार के निर्देशानुसार दिनांक 06/03/2025 को लखपति दीदी पहल अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के 38 लखपति दीदी एवं कृषि सखियों को उन्नत तकनीक से बागवानी फसल के खेती करने संबंधी 5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के लिए जगदलपुर भेजा गया।
जहां क्रांतिकारी डेबरीपुर उद्यानिकी महाविद्यालय जगदलपुर एवं कृषि विज्ञान केंद्र, बस्तर में 5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है।
क्रांतिकारी डेबरीपुर उद्यानिकी महाविद्यालय जगदलपुर के अधिष्ठाता डॉ गणेश नाग ने बताया कि सम्पूर्ण बस्तर संभाग में उद्यानिकी फसलों का तेजी से विकास हो रहा है, कृषि फसलों के साथ उद्यानिकी फसलों की खेती से कृषक अधिक आय प्राप्त कर सकते हैं। उद्यानिकी फसलें कैश क्रॉप के रूप में तुरंत आय देने में सहायक होगा।
वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ संतोष नाग ने बताया कि 07 से 11 मार्च तक कृषि विज्ञान केंद्र, बस्तर में 5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है, लखपति दीदी योजना एवं कृषि सखियों के लिए बागवानी फसलों का प्रशिक्षण बहुत अच्छी पहल है। बागवानी फसल के अंतर्गत महिलाएं बाड़ी में सब्जी फसलों का उत्पादन कर अपनी आय बढ़ा सकती है साथ ही नदी किनारे के क्षेत्रों में बागवानी फसलों की खेती अधिक पैमाने पर की जा सकती है।
क्रांतिकारी डेबरीपुर उद्यानिकी महाविद्यालय जगदलपुर एवं कृषि विज्ञान केंद्र, बस्तर के वैज्ञानिकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा एवं विभिन्न प्रक्षेत्र का भ्रमण प्रशिक्षण अंतर्गत कराया जाएगा।