छत्तीसगढ़

साइबर फ्रॉड के केस में दंतेवाडा पुलिस को मिली बड़ी सफलता,  मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से आरोपियों को किया गया गिरफ्तार,  फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर एड चला कर लोगों को ज्यादा मुनाफा का लालच देकर करते थे फ्रॉड

फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन एनालिसिस एवं साइबर फॉरेंसिक टूल्स उपयोग कर आरोपी तक पहुची दंतेवाड़ा पुलिस, साइबर सेल दंतेवाड़ा एवं थाना किरंदुल और बचेली की संयुक्त कार्यवाही

दंतेवाड़ा(प्रभात क्रांति) । पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा गौरव राय द्वारा सायबर ठगी के मामलो को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.के. बर्मन के मार्ग दर्शन एवं साइबर सेल नोडल अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक ठाकुर गौरव सिंह के पर्यवेक्षण में प्रकरण के आरोपियो का शीघ्र गिरफ्तार कर धोखाधड़ी हुई राशि को बरामद करने दिशा निर्देश प्राप्त होने पर विवेचना दौरान प्रार्थी से पूछताछ कर एवं बैंक जानकारी लिया गया। किरंदुल, गीदम एवं बचेली थाना के अपराधियों को पकड़ने के लिए निरीक्षक संजय यादव के नेतृत्व में संयुक्त टीम बना कर मध्य प्रदेश के अनूपपुर, भोपाल, उज्जैन एवं इटारसी जिलों के लिए रवाना किया गया। फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन एनालिसिस एवं साइबर फॉरेंसिक टूल्स उपयोग कर जानकारी के आधार पर चार आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया है।

नाम आरोपीगण :-
(1) रोशन लाल खरे निवासी भोपाल उम्र 24 वर्ष
(2) सचिन साहू निवासी भोपाल उम्र 24 वर्ष
(3) अमन अजवानी निवासी देवास उम्र 32 वर्ष
(4) अंकित तिवारी निवासी अनूपपुर उम्र 26 वर्ष

आरोपी फेसबुक एवं इंस्टाग्राम में फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट का एडवर्सिटमेंट डालते थे जिसमें लोगों को ज्यादा रिटर्न्स का लालच देकर उनके साथ फ्रॉड करते थे। फ्रॉड से प्राप्त राशि को क्रिप्टोकरेंसी में बदलकर साक्ष्य छुपाने का काम करते थे। दंतेवाडा पुलिस ने 100 से ज्यादा अकाउंट के ट्रांजेक्शन का एनालिसिस कर साइबर फॉरेंसिक टूल्स का उपयोग कर आरोपियों तक पहुंची और उन्हें गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर रिमांड पर भेजा गया है।

दंतेवाड़ा पुलिस द्वारा लगातार नगरवासी व ग्रामीणो से जन सम्पर्क कर मोबाईल सायबर क्राईम संबंधी बैकिंग फ्रॉड्स, सायबर ठगी पार्ट टाईम-जॉब धोखाधड़ी, मोबाईल ओटीपी लिंक शेयर न करने इत्यादि सायबर क्राईम से बचने जानकारी दी जा रही है तथा किसी प्रकार की फ्रांड होने पर तत्काल सायबर हेल्प लाईन नंबर 1930 पर कॉल कर दर्ज कराने तथा पुलिस को सूचित करने हिदायत दी जा रही है।

कार्यवाही में शामिल अधिकारी/कर्मचारी :- निरीक्षक संजय यादव, स0उ0नि0 पंकज गर , आर0 अभिजीत वट्टी, आर0 विक्रांत साहू आर0 प्रमोद, आर0 मिथिलेश पुजारी, आर0 जैनेन्द्र विश्वकर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button