’’धान खरीदी केंद्रों का जायजा लेने पहुंचे किसान कांग्रेस अध्यक्ष दयाराम कश्यप, 15 नवम्बर से धान खरीदी शुरू न होने पर भाजपा सरकार को घेरा, कर्मचारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त’’ – देखें वीडियों


जगदलपुर (प्रभात क्रांति) । छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किसानों से धान खरीदी 15 नवम्बर से शुरू किए जाने की घोषणा की गई थी । लेकिन इस घोषित तिथि के बाद भी कई केंद्रों में खरीदी शुरू न होने पर किसान कांग्रेस अध्यक्ष दयाराम कश्यप ने अपनी टीम के साथ बस्तर जिला अंतर्गत माड़पाल लेम्पस के अंतर्गत आने वाला गारावंडकला स्थित धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया ।
निरीक्षण के दौरान धान खरीदी केंद्र में अव्यवस्था देखकर उन्होंने नाराजगी जताई । मौके पर अधिकारी तो मौजूद थे, लेकिन केंद्र के कर्मचारी नदारद पाए गए ।
दयाराम कश्यप ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार 15 नवम्बर 2025 से खरीदी कार्य प्रारंभ होना था, लेकिन लेम्पस कर्मचारियों की हड़ताल के कारण खरीदी शुरू नहीं हो पाई। उन्होंने बताया कि किसानों को एक सप्ताह के भीतर टोकन जारी किया जाना था, परंतु टोकन जारी न होने से किसान धान बेच नहीं पा रहे हैं ।
उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ”लेम्पस कर्मचारियों की मांगों को भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में शामिल किया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद सरकार ने कर्मचारियों की मांगों से मुंह मोड़ लिया । इसी कारण कर्मचारी हड़ताल पर हैं और किसानों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है ।“
उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र के किसी भी केंद्र में अब तक बोहनी तक नहीं हो पाई, जो सरकार की बड़ी विफलता है । दयाराम कश्यप ने कहा कि ”यह स्थिति भाजपा शासन के लिए शर्मनाक है । सरकार अपने वादों को पूरा करने में असफल रही है और इसकी सीधी मार किसानों पर पड़ रही है ।“
देखें वीडियों –





