छात्रावासों में अनियमितताओं, अधीक्षकों की अनुपस्थिति एवं अवैध वसूली के विरोध में युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष हेमंत कश्यप ने सौंपा ज्ञापन…


जगदलपुर(प्रभात क्रांति)। आदिवासी विकास विभाग के अधीन संचालित विभिन्न छात्रावासों में हो रही गंभीर अनियमितताओं, अधीक्षकों की अनुपस्थिति, अवैध वसूली तथा गुणवत्ताहीन व्यवस्था को लेकर आज युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष हेमंत कश्यप के नेतृत्व में युवा कांग्रेस पदाधिकारियों ने सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि अधिकांश छात्रावासों की स्थिति अत्यंत चिंताजनक है। अधीक्षक लगातार अनुपस्थित रहते हैं, जिससे छात्रावासों की दैनिक व्यवस्था पूर्णतः अस्त-व्यस्त हो चुकी है। विद्यार्थियों को भोजन, स्वच्छ पानी, स्वास्थ्य सुविधा, स्वच्छता एवं अध्ययन सामग्री जैसी मूलभूत आवश्यकताओं से वंचित रहना पड़ रहा है।
युवा कांग्रेस ने बताया कि विभाग के मंडल संयोजकों के विरुद्ध भी लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। छात्रावासों में परोसे जाने वाले भोजन एवं अन्य सामग्रियों की गुणवत्ता अत्यंत निम्न स्तर की है, जिससे विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है।
संगठन ने यह भी बताया कि ग्राम बारदा विकासखंड बकावंड स्थित बालक छात्रावास में हाल ही में एक छात्र तेल में झुलस गया, जो अधीक्षक की लापरवाही और अव्यवस्थित माहौल का परिणाम है।

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री गणेश सोरी ने ज्ञापन प्राप्त कर मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल बारदा छात्रावास के अधीक्षक को हटाने का आश्वासन दिया तथा शेष छात्रावासों में भी उचित कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया।
युवा कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र जांच कर दोषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर कठोर कार्रवाई नहीं की गई, तो संगठन जनआंदोलन एवं विभागीय कार्यालय का घेराव करने के लिए बाध्य होगा।
अंत में युवा कांग्रेस ने मांग की कि सभी छात्रावासों की तत्काल जांच कर जिम्मेदार अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि विद्यार्थियों को बेहतर, सुरक्षित एवं सम्मानजनक वातावरण प्राप्त हो सके।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष हेमंत कश्यप, जिला सचिव विजय भारती, एकादशी बघेल, रामचंद्र रामसिंह एवं गंगाधर उपस्थित रहे।




