जिला जेल दंतेवाड़ा से दीवार फांदकर फरार शातिर आरोपी महेन्द्र दीवान गिरफ्तार — सायबर सेल, थाना दंतेवाड़ा और डीआरजी की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता – देखे वीडियो


दन्तेवाड़ा (प्रभात क्रांति) |पुलिस अधीक्षक गौरव राय (भापुसे) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) उदित पुष्कर (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन (रापुसे) के मार्गदर्शन मे एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी दन्तेवाड़ा राहुल उयके (रापुसे) के पर्यवेक्षण में एवं थाना प्रभारी सिटी कोतवाली दन्तेवाड़ा निरीक्षक धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में जिले में हो रहे अपराधों, अवैध कार्यों के रोकथाम एवं फरार आरोपियों / संदिग्ध व्यक्तियों के धर-पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत जिला जेल दन्तेवाड़ा से जेल की दीवार फांदकर फरार हुये शातिर आरोपी महेन्द्र दीवान को पकड़ने में दन्तेवाड़ा पुलिस को सफलता मिली है।
अपराधी महेन्द्र दीवान 04 अप्रैल 2025 से जेल से फरार था जिसकी दन्तेवाड़ा पुलिस लगातार पता-तलाश कर रही थी। आरोपी महेन्द्र दीवान को पूर्व में पकड़ने के लिये नारायणपुर, बीजापुर, बस्तर जिले में भी रेड कार्यवाही की गई थी। उक्त आरोपी बहुत ज्यादा चालाक और शातिर प्रवृत्ति का है, जो समय-समय पर अपना ठिकाना बदलता रहता था। पुलिस द्वारा लगातार आरोपी के मुव्हमेंट में नजर बनाकर एवं मुखबीर लगाकर रखे गये थे।
दिनांक 10.11.2025 को मुखबीर से सूचना मिली कि आरोपी के ग्राम चितालंका कलारपारा जंगल क्षेत्र में छिपा हुआ है। सूचना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर थाना दन्तेवाड़ा, सायबर सेल एवं डीआरजी दन्तेवाड़ा को मिलाकर 04 अलग-अलग टीम बनाकर सम्भावित स्थान चितालंका कलारपारा जंगल क्षेत्र में घेराबंदी कर स्थान को सर्च करने पर आरोपी महेन्द्र दीवान को पकड़ने में सफलता मिली।
आरोपी महेन्द्र दीवान के विरूद्ध जिला दन्तेवाड़ा के सिटी कोतवाली दन्तेवाड़ा में 01 अपराध, अप० कमांक 35/2025 धारा 262 बी०एन०एस०, थाना गीदम में 02 अपराध, अप० कमांक 08/2023 धारा 380, 457 भादवि. एवं 104/2024 धारा 305 बी०एन०एस०, जिला बस्तर के थाना परपा में 01 अपराध, अप० कमांक 184/2024 धारा 262 बीएनएस, कुल 04 अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी महेन्द्र दीवान के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुये आज माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।
देखे वीडियो –





