विकासखंड स्तरीय बस्तर ओलंपिक का भव्य आगाज, हड़मा स्टेडियम में गूंजी खिलाड़ियों की हुंकार, प्रभारी मंत्री केदार कश्यप बोले- “खिलाड़ी गढ़ेंगे नया छत्तीसगढ़, नक्सलवाद से मुक्त होगा बस्तर”

सुकमा(प्रभात क्रांति) | एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रदेश के वन, परिवहन एवं जिले के प्रभारी मंत्री केदार कश्यप ने मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित हड़मा स्टेडियम में विकासखंड स्तरीय ‘बस्तर ओलंपिक’ खेल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने न केवल खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया, बल्कि स्थानीय खेलों को बस्तर के शांतिपूर्ण भविष्य से भी जोड़ा। 
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव की उपस्थिति में विधिवत पूजा-अर्चना और दीप प्रज्वलन के साथ किया। इस अवसर पर उन्होंने भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात उन्होंने प्रतियोगिता में शामिल सभी खिलाड़ियों को खेल नियमों का पालन करने और सच्ची खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री कश्यप ने रस्साकसी और वॉलीबॉल खेलों का शुभारंभ कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
खिलाड़ियों में अभूतपूर्व उत्साह: 30 हजार से अधिक पंजीकरण बढ़े
स्वागत उद्बोधन में जिला सीईओ मुकुन्द ठाकुर ने बताया कि इस आयोजन को लेकर खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह है। उन्होंने कहा कि विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 30 हजार अधिक, यानी लगभग 43 हजार खिलाड़ियों ने बस्तर ओलंपिक खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पंजीयन कराया है। यह आयोजन सुकमा के साथ-साथ कोंटा और छिंदगढ़ विकासखंड में भी किया जा रहा है।
खेल से होगा शारीरिक-मानसिक विकास – केदार कश्यप
प्रभारी मंत्री केदार कश्यप ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में खेल-कूद अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि यह मानसिक व शारीरिक विकास में विशेष योगदान देता है। उन्होंने महिला क्रिकेट विश्व कप का जिक्र करते हुए कहा कि देश की महिला खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का परचम लहराया। कश्यप ने जोर देते हुए कहा ये खेल आपके लिए एक बेहतरीन मंच हैं, यह मानकर खेलें और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दें।
पिछले वर्ष बस्तर ओलंपिक में 1.65 लाख लोगों ने भाग लिया था, जबकि इस बार यह संख्या 3 लाख से अधिक हो गई है, जो बस्तर ओलंपिक खेल की लोकप्रियता को दर्शाता है। प्रभारीमंत्री कश्यप ने सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा, “आप सभी खिलाड़ी अपने बेहतर खेल की बदौलत हमारे सुकमा का ही नहीं, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे। हम आने वाले समय में बस्तर को नक्सलवाद से पूर्ण मुक्त करने का प्रयास कर रहे हैं। हमारे उप-मुख्यमंत्री विजय शर्मा जी ने भी पुनर्वास पर जोर देने की बात कही है। इस अवसर पर महिला आयोग की सदस्य दीपिका सोरी और वरिष्ठ जनप्रतिनिधि धनीराम बारसे ने भी ग्रामीणों को संबोधित किया।
विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम में जनपद पंचायत कोंटा अध्यक्ष कुसुमलता कोवासी, जनपद उपाध्यक्ष सुकमा रीना पेद्दी, नगर पालिका परिषद सुकमा अध्यक्ष हुंगाराम मरकाम, नगर पंचायत दोरनापाल अध्यक्ष राधा नायक, जिला पंचायत सदस्य हुंगाराम मरकाम तथा अन्य जनप्रतिनिधि एवं खिलाड़ी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।





