धान खरीदी केन्द्र पहुंच मार्ग अत्यधिक खराब, किसानों को धान परिवहन में हो रहा व्यवधान…..
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला जगदलपुर के जनपद पंचायत बकावण्ड के ग्राम पंचायत करीतगांव लेम्पस मालगांव के अंतर्गत आने वाला धान खरीदी केन्द्र है, जो ग्राम पंचायत जुनावनी के डिपों पारा में स्थित है ।
डिपों पारा में स्थित लेम्पस में किसानों का आवागमन हमेशा जारी रहता है जहां किसानों द्वारा बड़ी संख्या में ट्रक, टेक्टर, छोटा हाथी एवं बैलगाड़ी जैसे वाहनों से धान खरीदी केन्द्र पहुचं रहे है । किन्तु इस मार्ग में सड़क सुविधा अच्छी नही होने के कारण से यहां किसानों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है जिसकी जानकारी किसानों द्वारा ग्राम पंचायत सरपंच को दी जा चुकी है परन्तु आज पर्यन्त तक इस सड़क का मरम्मत नही हो पाना भी सरपंच की लापरवाही स्पष्ट झलक रही है ।
इस संबंध में ग्राम पंचायत के सचिव भी चुप्पी साधे हुए है अभी वर्तमान में धान खरीदी केन्द्र में किसानों के आवाजाही दिन-ब दिन बढ़ती जा रही है । जिसमें धान से लोड गाढ़ी को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, सरपंच एवं सचिव की अनदेखी के कारण से सड़क सुधार नही हो पाया है । पुनः इस संंबंध में सरपंच गुनेश्वर बघेल से बात करने पर उन्होंने कहा है कि अगले दो दिवस के अंदर में ही यह सड़क की मरम्मत की जावेगी ।