रायपुर रावघाट से बस्तर के लिए रेल लाइन (संचालन) निर्माण के लिए स्वीकृति को लेकर आदिवासी समुदाय की ओर से सांसद महोदय को किया धन्यवाद…

जगदलपुर(प्रभात क्रांति)बस्तर संभाग की ओर से माहरा आदिवासी जनजाति समुदाय, जगदलपुर छत्तीसगढ़, माननीय सांसद महोदय के उस ऐतिहासिक प्रयास के लिए आभार व्यक्त करता है जिसके फलस्वरूप राजधानी रायपुर रावघाट से बस्तर के बीच रेल लाइन (संचालन) निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।
यह निर्णय न केवल बस्तर की जनता के लिए सस्ता, सुलभ और सुरक्षित यातायात उपलब्ध कराएगा, बल्कि इससे शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सामाजिक विकास के अनेक द्वार भी खुलेंगे।
हम मानते हैं कि यह कार्य माननीय सांसद महोदय की संवेदनशील सोच, दृढ़ संकल्प और निश्छल प्रयासों का परिणाम है। बस्तर की आवाज को संसद तक पहुँचाकर उन्होंने यह सिद्ध किया है कि वे बस्तरवासियों के सच्चे प्रतिनिधि हैं।
माहरा आदिवासी जनजाति समुदाय सहित सम्पूर्ण बस्तर संभाग की जनता की ओर से हम उन्हें हृदय से धन्यवाद देते हैं और आशा करते हैं कि भविष्य में भी वे इसी तरह जनहित में कार्य करते हुए बस्तर और बस्तरिया समाज को गर्वान्वित करते रहेंगे।