भव्य समापन के साथ सम्पन्न हुआ बस्तर ओलंपिक 2025 का खंड स्तरीय प्रतियोगिता — विजेताओं को मेडल व प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित


बीजापुर (प्रभात क्रांति)। बस्तर ओलंपिक के खंड स्तरीय प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण एवं समापन सम्पन्न – बस्तर ओलंपिक 2025 के विकास खंड स्तरीय प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण एवं समापन आज भव्य एवं गरिमामय ढंग से मिनी स्टेडियम बीजापुर में सम्पन्न हुआ । समापन अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री महेश गागड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जानकी कोरसा, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती गीता सोम पुजारी, जनपद अध्यक्ष सोनू पोटाम सहित जिला एवं जनपद पंचायत के सदस्यगण, पार्षदगण, ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे ।
जिला कलेक्टर संबित मिश्रा एवं जिला पंचायत के सीईओ श्रीमती नम्रता चौबे ने भी अपनी गरिमामय उपस्थिति देकर आयोजन में लगे अधिकारी कर्मचारियों एवं प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया । प्रारंभ में आयोजन समिति के अध्यक्ष एसडीएम जागेश्वर कौशल, सचिव एवं सीईओ जनपद पंचायत पी आर साहू, पूरे प्रतियोगिता के समन्वयक एवं व्यवस्थापक नागेश निषाद बीईओ,राजेश मिश्रा बी आर सी सी,दीपक कोन्ड्रा एबीईओ,विष्णु दुर्गम मंडल संयोजक एवं डी सुबैया सहायक खेल अधिकारी द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया । स्वागत उपरांत स्कूली छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । सभी अतिथियों ने अपने उद्बोधन में शानदार आयोजन तथा प्रतिभागियों के सक्रिय सहभागिता को बीजापुर जिले के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होने का विश्वास जताया ।
कलेक्टर संबित मिश्रा ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए विजयी सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए पीछे रह गए प्रतिभागियों को नियमित अभ्यास कर भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने का आव्हान किया । अतिथियों द्वारा विजयी खिलाड़ियों को मेडल, कप एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम के अंत में एसडीएम जागेश्वर कौशल द्वारा आयोजन को सफल बनाने में लगे सभी अधिकारी, कर्मचारियों, खिलाड़ियों को लाने ले जाने में सहयोग के लिए सरपंच सचिवों तथा समिति के आग्रह पर अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने उपस्थित जनप्रतिनिधियों के साथ ही जिला कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत के प्रति आभार व्यक्त किया गया ।





