वन विभाग द्वारा खोदे गये तालाब के कारण जंगल के सैकड़ों हरे-भरे पेड़ सुख रहे….
![](https://prabhatkranti.in/wp-content/uploads/2024/01/WhatsApp-Image-2024-01-04-at-7.55.28-PM-780x470.jpeg)
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), जगदलपुर के बस्तर वनमण्डलाधिकारी क्षेत्र माचकोट के अंतर्गत आने वाला काकड़ा फसार जंगल में वन विभाग के द्वारा पूर्व में कई पेड़ों को काटकर तालाब का निर्माण किया गया था ।
इस तालाब के किनारे लगभग 50 से अधिक पेड़ हरे-भरे लगे हुए थे जो अब पूरी तहस सुख गये है जो एक गंभीर विषय बना हुआ है साथ ही इस तालाब के आसपास के कई पेड़ सुखने के कगार पर आ गये है । वन विभाग इस पर ध्यान कोई ध्यान नही दे रहा है और न ही यह खोदा गया तालाब गांव वालों के लिए काम आ रहा है ।
इस संबंध में ग्राम पंचायत एवं आसपास के जनपद प्रतिनिधियों से चर्चा करने पर उन्होंने कहा कि पर्वू में भी इसकी सूचना पंचायत एवं आमजन के माध्यम से वन विभाग को दिया गया था, परन्तु अब तक इस पर कोई कार्यवाही नही की गई है न ही सुखे पेड़ को काटे जा रहे है यह पेड जंगल के बीचों-बीच सुख जाने के कारण जंगल की स्थिति दयनीय बनती जा रही है ।