बस्तर जिले में सक्रिय हुई किसान कांग्रेस, किसानों की किसी भी समस्या को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा – दयाराम कश्यप…. देखें वीडियों

जगदलपुर (प्रभात क्रांति)। बस्तर जिले में किसान कांग्रेस मोर्चा अब पूरी तरह सक्रिय हो चुकी है। हाल ही में किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष के रूप में नियुक्त दयाराम कश्यप ने स्पष्ट कहा है कि किसानों की किसी भी समस्या को अब नजरअंदाज नहीं किया जाएगा, और किसानों के हित में हर संभव कदम उठाए जाएंगे।
दयाराम कश्यप ने कहा कि बस्तर जिला प्रदेश का सबसे पिछड़ा इलाका है, जहां अशिक्षा और गरीबी से जूझ रहे किसान आज भी अपनी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। ऐसे में किसान कांग्रेस की पहली प्राथमिकता होगी कि राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम किसान तक पहुंचे।
एग्री-स्टेक पोर्टल पर पंजीयन में आ रही दिक्कतें दूर की जाएंगी
दयाराम कश्यप ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए एग्री स्टेक पोर्टल के माध्यम से किसानों का पंजीयन कार्य तो प्रारंभ किया गया है, लेकिन ग्रामीण अंचलों में किसानों को इसमें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा – “हमारा पहला लक्ष्य किसानों को पंजीयन से जुड़ी परेशानी से मुक्त कराना है। इसके लिए पंचायत, कोटवार और स्थानीय प्रतिनिधियों के माध्यम से किसानों को जागरूक किया जाएगा ताकि वे समय पर अपना पंजीयन करा सकें।”
धान खरीदी की तारीख आगे बढ़ाना किसानों के लिए नुकसानदायक
कश्यप ने कहा कि पिछली सरकार ने 1 नवम्बर से धान खरीदी की शुरुआत की थी, लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार ने इसे 15 नवम्बर से शुरू करने का निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा कि यह निर्णय किसानों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है। “छोटे किसानों को अपनी फसल लंबे समय तक घर या खेत में रखना पड़ता है, जिससे लगातार हो रही बेमौसम बारिश से नुकसान की संभावना बढ़ जाती है। सरकार को चाहिए कि वह खरीदी की तारीख पुनः 1 नवम्बर से ही लागू करे।”
अवैध वसूली और धान खरीदी में गड़बड़ी पर होगी सख्त कार्रवाई
आगामी 15 नवम्बर से शुरू हो रही धान खरीदी में किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए किसान कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है।
दयाराम कश्यप ने कहा कि चाहे धान में नमी (मॉश्चर) की समस्या हो, बारदाने की कमी हो, या अवैध वसूली की शिकायत – किसान कांग्रेस हर स्तर पर किसानों के साथ खड़ी रहेगी।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी लेम्पस या समिति में किसानों से पैसे की अवैध मांग या घूसखोरी की जाती है, तो दोषी कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और सरकार को इसकी जानकारी दी जाएगी ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
किश्तों में भुगतान पर आपत्ति, एकमुश्त राशि की मांग
दयाराम कश्यप ने भाजपा सरकार के घोषणा पत्र का हवाला देते हुए कहा कि किसानों से एकमुश्त ₹3100 प्रति क्विंटल देने का वादा किया गया था, लेकिन अब इसे किश्तों में भुगतान करने की योजना बनाई जा रही है, जो किसानों के साथ अन्याय है।
उन्होंने कहा – “हम किसान कांग्रेस के माध्यम से इस निर्णय का विरोध करेंगे ताकि किसानों को उनका पूरा हक एकमुश्त मिल सके। किसान पहले से आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं, ऐसे में किस्तों में भुगतान उन्हें और कठिनाई में डालेगा।”
किसानों के अधिकारों की रक्षा को समर्पित रहेगा किसान कांग्रेस मोर्चा
दयाराम कश्यप ने कहा कि किसान कांग्रेस अब बस्तर में किसानों की आवाज बनकर काम करेगी। हर ग्राम पंचायत स्तर पर संगठन को मजबूत किया जाएगा ताकि किसानों की समस्याएं सीधे जिला और प्रदेश स्तर तक पहुंच सकें।
उन्होंने विश्वास जताया कि किसानों के हित में काम करने वाला यह मोर्चा आने वाले दिनों में बस्तर की कृषि व्यवस्था, धान खरीदी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सकारात्मक बदलाव लाएगा।
देखें वीडियों –




