शहरदी क्षेत्र में कट रहा जंगल…अवैध तरीके से कटे वन को विक्रय किया जा रहा डिपो में…. देखें वीडियो :-
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला जगदलपुर के इन्द्रावती नदी और भस्केली नदी जो बस्तर एवं उड़िसा दोनों राज्य का शहरद माना जाता है । यह क्षेत्र वन परिक्षेत्र बकावण्ड़ में आना वाला क्षेत्र है यहां इन दिनों वनो का अवैध कटाई जोरो पर है । इस क्षेत्र में जहां वनो का घनत्व अधिक हुआ करता था वहां अब वर्तमान में वन विभाग के लापरवाही के कारण से 70 प्रतिशत वन कट चुके है ।
ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत तारापुर में विगत कई वर्षो से निस्तार डिपो स्थित है । जहां वन विभाग का अमला इस क्षेत्र में वनो की सुरक्षा एवं छोटे – छोटे आकार के सरगी, साल एवं अन्य वृक्षों का रोपण किया जाता रहा है ताकि क्षेत्र में वनों का घनत्व को बढ़ाया जाये ।
देखने वाली बात यह है कि बस्तर एवं उड़िसा राज्य को जोड़ने वाला शहरदी क्षेत्र होने के कारण से यहां लकड़ी की मांग अधिकता रही है जिसके कारण अवैध रूप से काटे गये लकड़ी लोगों से जप्ती कर पुनः निस्तार डिपो में विक्रय किया जाता रहा है और बिल बनाकर लोगों को मुहर के साथ दिया जाता है जिसमें इमारती लकड़ी भी शामिल है ।
इस डिपो में वन विभाग का अमला जप्त की गई लकड़ी को पुनः विक्रय करते आ रहा है यहां जंगल से लाकर काटे गये लकड़ी को जप्त कर इसी डिपों में बेचा जा रहा है इस डिपों में एक वन विभाग का कर्मी एवं एक चौकीदार पदस्थ है और इस डिपो में लकड़ी मापक यंत्र नही है यहां पत्थर से तौलकर विक्रय किया जा रहा है ।
वर्तमान में जिस लकड़ी को जप्त किया गया है वह लकड़ी लगभग 25 से 30 नग बड़े-बड़े बल्ली सरगी के है जिसे जप्त किया गया है इसे कहां जप्त किया गया है यह पता नही लग पाया किन्तु जिस लकड़ी को परिवहन किया जा रहा था वह निश्चित ही किसी वाहन से ही परिवहन किया जा रहा था किन्तु वन विभाग के द्वारा वाहन को जप्त नही कर सिर्फ लकड़ी ही जप्त किया गया है जिससे वन विभाग का अमला सवालों के घेरे में है ।
देखें विड़ियों :-