प्राथमिक शाला जर्जर अवस्था एवं सुख-सुविधा नही होने के कारण से अध्ययनरत् 10 विद्यार्थी शाला आने से कतरा रहे, शिक्षकों द्वारा किया जा रहा इंजतार – देखें विड़ियों
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला जगदलपुर के बास्तानार जनपद पंचायत के ग्राम पटेलपारा साडरा बोदेनार में राज्य सरकार द्वारा स्थानीय बच्चों के लिए प्राथमिक शाला का निर्माण कराया गया है इस प्राथमिक शाला के बनाने का मुख्य उदेश्य स्थानीय बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदाय किया जाना है ।
इस प्राथमिक शाला में कुल 10 विद्यार्थी अध्ययनरत् है किन्तु दिनांक 14 अक्टूबर 2024 (दशहरा के अवकाश) से आज दिनांक तक एक भी विद्यार्थी शाला में उपस्थिति दर्ज नही कराये है जिनका इंतजार शिक्षकों द्वारा किया जा रहा है ।
इस संबंध में यहां पदस्थ शिक्षक श्री महेश पोयाम से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि यह स्कूल के समीप एक आश्रम स्थित है आश्रम मे सुख-सुविधा होने के कारण से यहां के बच्चे प्राथमिक शाला में पढ़ना पसंद नही करते एवं प्राथमिक शाला में आना भी पसंद नही करते तथा ज्यादातर पालक द्वारा आश्रम में बच्चों को भर्ती कर पढ़ाते है कुछ बच्चें शिक्षा से दूर होकर शाला आने के बजाय कामकाज कर परिवार का हाथ बटाते में लग जाते है तथा अन्य कार्य में व्यस्त रहते है ।
इस प्राथमिक शाला भवन की स्थिति देखी जाये तो देख-रेख के अभाव में यह शाला जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी है, जो कभी भी गिर सकती है इस शाला भवन में बच्चों के लिए बाथरूम की स्थिति दयनीय हो चुकी है, न ही शाला में बॉड्री बनाया गया है और न ही शिक्षकों के लिए अच्छी कुर्सी है न ही टेबल, बच्चों के लिए पुराने ताटपट्टी नुमा बैठने के लिए बिछाया गया है इस शाला में कुल 10 विद्यार्थी अध्ययनरत् है जो लम्बे समय से अनुपस्थित है यह शाला पूरी तरह से उपेक्षित होने के कारण से इस शाला में विद्यार्थी आने में संकोच कर रहे है ।
देखें विड़ियों –