छत्तीसगढ़

भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप ने बड़े बचेली एवं किरंदुल क्षेत्र में किया प्रचार जनता का मिल रहा भरपूर समर्थन,मैं नहीं आप सभी महेश कश्यप बनकर चुनाव लड़ रहे है- कश्यप

जनता के दिल में मोदी, मोदी के दिल में जनता, इसलिए सब कह रहे अबकी बार 400 पार-चैतराम अटामी

दंतेवाड़ा, भाजपा के बस्तर लोकसभा प्रत्याशी अपने नियमित चुनाव प्रचार के तहत दंतेवाड़ा प्रवास पर पहुंचे । भाजपा जिलाध्यक्ष दंतेवाड़ा व विधायक चैतराम अटामी एवं लोकसभा प्रत्याशी महेश कश्यप ने गुमरगुंडा आश्रम में शिव जी के दर्शन कर आश्रम परिवार से भेंट किया, बचेली में महेश कश्यप ने सभा को सम्बोधित किया एवं भाजपा कार्यकर्ताओ से मुलाकात किया, किरंदुल में समाज प्रमुखों से भेंट किया और दंतेवाड़ा में स्थानीय समाज के प्रमुख व परिवारजनों से मुलाकात की ।

भाजपा जिलाध्यक्ष दंतेवाड़ा व विधायक चैतराम अटामी ने कहा की कांग्रेस की देश में अपनी कोई साख नहीं बची हैं, झूठ परोसने की फितरत में ही कांग्रेस पार्टी अग्रणी हैं जिस प्रकार 2018 विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की भोली-भाली जनता को झूठे वायदे और गंगाजल की कसम खाकर कांग्रेस पार्टी ने छल किया. उसी प्रकार इस लोकसभा चुनाव मेँ देश की जनता को 05 न्याय की गारंटी दे रही है जो महज फिर चुनावी जुमला है, देश में सिर्फ एक ही गारंटी चलती हैं और वो है मोदी जी की गारंटी । मोदी जी की गारंटी के आगे सभी की गारंटी कहीं भी नहीं टिकतीं अपने अस्तित्व की तलाश में भटक रही कांग्रेस पार्टी को देश की जनता से इस तरह के झूठे वादे नहीं करना चाहिए ।

50 वर्षों तक देश में राज करने वाली कांग्रेस पार्टी सिर्फ गांधी परिवार की सेवा-सत्कार में लगी रही। जनता के दुःख – तकलीफों से इनका कोई सरोकार नहीं रहा, सत्ता सुख भोगते – भोगते कांग्रेसी शायद यह भूल गए कि लोकतंत्र में जनता ही जनार्दन हैं कभी लोकसभा में चार सौ सीटें जीतने वाली कांग्रेस आज दहाई के आंकड़े तक सिमट कर रह गई है। देश ने दस साल यूपी सरकार के शासन को भी देखा है जब सारे फैसले दस जनपथ से पूछकर लिए जाते थे।

श्री अटामी ने कहा कि भ्रष्टाचार और घोटालों में कांग्रेस के सारे बड़े नेता लिप्त रहे। आखिर किस मुंह से कांग्रेस देश की जनता के पास वोट मांगने जाएगी। क्योंकि कांग्रेस के पास न कोई नीति है और न ही विकास कार्य करने की नियत । वर्ष 2014 का वो स्वर्णिम काल आया जब एक गरीब मां का बेटा नरेन्द्र मोदी भारत देश का प्रधान सेवक बना और देश आज सफलता की ऊंचाईयों को छू रहा हैं यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की ही नीतियों का ही असर है कि आज हम विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहे हैं और बहुत जल्द तीसरे पायदान पर पहुंच जाएंगे और भारत देश विश्व गुरु बनेगा । क्योंकि देश की जनता यह अच्छी तरह से जानती है कि मोदी जी जो कहते हैं उसे जरूर पूरा करते हैं।

आज जब कांग्रेस पार्टी अपने अस्तित्व को तलाश रही हैं और जब मोदी जी और भारतीय जनता पार्टी का अकेले मुकाबला नहीं कर पायी तो सारे भ्रष्टाचारियों को अपने साथ लेकर इंडी (घमडिया) गठबंधन बना लिया। सारे विरोधी एक हो गए और इनके गठबंधन में ही कुर्सी को लेकर खींचतान शुरू हो गई है । अभी चुनाव की तिथियां घोषित हो चुकी है और साथ ही कांग्रेस पार्टी ने बस्तर से कवासी लखमा को अपना लोकसभा प्रत्याशी बनाया है, बस्तर की जनता भलीभांति जानती है की अगर बस्तर का विकास हुआ है तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हुआ है, 05 साल कवासी लखमा कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे उन्होंने बस्तर के लिए क्या किया, भाजपा ने आदिवासी राष्ट्रपति, आदिवासी मुख्यमंत्री बनाया साथ ही जनजाति मंत्रालय भी छत्तीसगढ़ निर्माता परम श्रद्धेय पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी ने बनाया, आबकारी मंत्री रहते हुए कवासी लखमा ने 05 सालो में बस्तर में शराब परोसने का ही कार्य किया और कांग्रेस सरकार में शराब घोटाला भी हुआ तब आबकारी मंत्री कवासी लखमा ही थे ये बस्तर की जनता भूल कैसे सकती है इसलिए इस बार मोदी जी को जिताने के लिए महेश कश्यप को भारी मतों से जीताना है ।

सभा को सम्बोधित करने के दौरान श्री कश्यप ने कहा कि आप सभी देवतुल्य जनता द्वारा मिल रहे अपार समर्थन से अभिभूत हूं आप सभी का आभार । इस उमंग को 19 अप्रैल को भाजपा पर मुहर लगाते तक बनाए रखने की अपील की । श्री कश्यप ने मोदी सरकार द्वारा आदिवासियों एवं बस्तर के विकास के लिए किए जा रहे कार्यों को भी गिनाया ।

श्री कश्यप ने कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी कार्यकर्ता भाजपा की रीढ़ है इस बार लोकसभा चुनाव में मैं महेश कश्यप चुनाव नही लड़ रहा हु आप सभी चुनाव लड़ रहे हो, आप सभी महेश कश्यप है । आप सभी के सहयोग और मेहनत से इस बार इस लोकसभा क्षेत्र में हम कांग्रेस को पटखनी देंगे और भाजपा को जीताकर देश के प्रधानमंत्री पद पर नरेंद्र मोदी को बिठाएंगे। आप सभी से आशा और विश्वास है कि आप सभी जनता के बीच पहुँचकर मोदी जी की गारंटी और योजना की जानकारी प्रदान करेंगे।

इस दौरान भारी संख्या में समर्थक व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button