चित्रकला प्रदर्शनी में बस्तर आर्ट काेटी व टाेपी पहनाकर महापाैर का किया स्वागत….

जगदलपुर(प्रभात क्रांति)। बस्तर आर्ट गैलरी में बस्तर की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शांति पांडे के द्वारा बनाए गए चित्रकला की प्रदर्शनी का आयोजन 13बसितंबर से 17 सितंबर तक किया गया था। इसकी प्रस्तुति अंजलि बेहार सीरीज आफ एग्जीक्यूटिव एग्जीबिशन कला अर्चना स्टूडियो के द्वारा प्रस्तुत किया गया।
चित्रकला प्रदर्शनी के अंतिम दिन महापाैर संजय पांडे बस्तर आर्ट गैलरी पंहुचे जहां उन्हाेने डॉ. शांति पांडे के द्वारा बनाए गए चित्रकला
की प्रदर्शनी की प्रसंशा करते हुए कहा कि यह हमारे शहर के लिए गाैरव की बात है कि एक स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सक हाेने के साथ चित्रकला की इतनी बेहतरीन कलाकार हमारे बीच में है। इस दाैरान डॉ. शांति पांडे के द्वारा महापाैर संजय पांडे काे बस्तर आर्ट बनाई गई एक काेटी एवं नेताजी की टाेपी पहनाकर उनका आत्मीय स्वागत किया गया।
डॉ शांति पांडे ने बताया कि बस्तर आर्ट गैलरी में पहली बार चित्रकला की प्रदर्शनी, लगाया गया था, शहर के कला प्रेमियाें के लिए एक छोटा सा प्रयास था। इस दाैरान बड़ी संख्या में शहर के लाेग राेजाना चित्रकला की प्रदर्शनी देखने पंहुचे और इसकी प्रसंशा की, इसके साथ ही बाहर से आये पर्यटक भी चित्रकला की प्रदर्शनी काे देखकर मुंबई में इसकी प्रदर्शनी लगाने की सलाह तक दी। वहीं अपने विचार लाेगाें ने अंकित कर मार्गर्दशन दिया। शहर के वरिष्ठ कलाकाराें ने भी चित्रकला की प्रदर्शनी के लिए अपना आशिर्वाद दिया। डॉ शांति पांडे ने प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष सहयाेग के लिए सबका धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया है।