छत्तीसगढ़
पंडरिया विधायक भावना बोहरा का जगदलपुर आगमन, महापौर संजय पांडे ने सर्किट हाउस में किया आत्मीय स्वागत…

जगदलपुर (प्रभात क्रांति) – पंडरिया विधायक भावना बोहरा अपने प्रवास के दौरान आज जगदलपुर पहुंचीं। इस अवसर पर नगर निगम जगदलपुर के महापौर संजय पांडे ने सर्किट हाउस में उनका आत्मीय स्वागत किया।
आगमन के दौरान विधायक बोहरा और महापौर पांडे के बीच क्षेत्र के विकास और जनहित के मुद्दों पर चर्चा हुई। शहर के जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने भी विधायक का पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया।
विधायक बोहरा ने कहा कि बस्तर अंचल की समस्याओं और विकास कार्यों को लेकर वे हमेशा संवेदनशील हैं और आगे भी प्रदेश सरकार के सहयोग से क्षेत्र की जनता के लिए सार्थक कार्य करती रहेंगी।
इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि और समर्थक भी मौजूद रहे।