छत्तीसगढ़

हॉस्टल छात्र त्रिनाथ कश्यप की अचानक मृत्यु से गमगीन हुआ माहौल, आदिवासी छात्रावास में पसरा सन्नाटा, मामला बकावण्ड का…..

जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला जगदलपुर के जनपद पंचायत बकावण्ड मुख्यालय में स्थित आदिवासी प्री. मैट्रिक बालक छात्रावास जहां कई क्षेत्रों से आये बच्चे यहां अध्ययनरत् है जिनकी संख्या लगभग 50 है ।

इस छात्रावास में एक घटना घटित होने के कारण छात्रावास में मातम पसर गया । आपकों बता दे कि 11 वी में अध्ययनरत् छात्र त्रिनाथ कश्यप पिता जग्गु कश्यप जो इस छात्रावास में अध्ययनरत् था जिसकी उम्र लगभग 16 वर्ष थी ।  दिनांक 11 दिसम्बर को प्रातः 08.00 बजे त्रिनाथ कश्यप द्वारा स्वास्थ्य खराब होने की सूचना छात्रावास अधीक्षक रतनलाल भारती को दी जिसके बाद छात्रावास अधीक्षक के द्वारा हॉस्टल कर्मी विजय एवं कक्षा 11वी में अध्ययरत् छात्र गुप्तेश्वर की सहायता से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बकावण्ड में भर्ती कराया गया जहां उसकी तबियत को देखते हुए डॉक्टर द्वारा भर्ती कर प्राथमिक उपचार में ड्रिप चढ़ाया गया एवं खून जांच हेतु ब्लड सैम्पल भी लिया गया । ड्रिप चढ़ने के बाद अपने आपको कुछ समय के लिए स्वस्थ्य महसूस करने के कारण उसे डॉक्टर द्वारा डिसचार्ज कर पुनः छात्रावास भेज दिया गया ।

त्रिनाथ की तबियत खराब होने की सूचना छात्रावास अधीक्षक के द्वारा उसके माता-पिता को दिया गया था जिसके बाद माता-पिता द्वारा छात्रावास पहुंचकर उचित ईलाज एवं देख-रेख करने हेतु उसे अपने साथ घर ले गये । त्रिनाथ अपने घर जाने के बाद रात-भर स्वस्थ्य रहा, किन्तु सुबह अचानक अत्यधिक स्वास्थ्य खराब होने के कारण उसे ग्राम पंचायत कोसमी के ऐकटागुड़ा पारा से आनन-फानन में पुनः बकावण्ड सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उपचार हेतु लाया जा रहा था परन्तु रास्ते में अचानक छात्र त्रिनाथ ने दम तोड़ दिया।

इस संबंध में छात्रावास अधीक्षक रतनलाल भारती के द्वारा बताया गया कि छात्र को उनके माता-पिता उचित ईलाज एवं देख-रेख हेतु अपने साथ घर ले गये थे ताकि वह अच्छी तरह से ठीक हो सके । किन्तु अप्रिय घटना हो गई साथ ही बकावण्ड सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में त्रिनाथ के ब्लड सैम्पल की जांच के रिर्पोट आने के बाद डॉक्टर के द्वारा सिकलीन होने की जानकारी दी गई जिसके कारण अत्यधिक दर्द तथा खून की कमी होने के कारण छात्र त्रिनाथ कश्यप ने दम तोड़ दिया जिससे आदिवासी छात्रावास में गमगीन का माहौल बना हुआ है. छात्र अपने एक दोस्त को खोने के वजह से छात्र दुखी है वही त्रिनाथ के मौत से माता-पिता एवं परिवार का भी रो-रो कर बूरा हाल है ।

समाचार लिखे जाने तक अन्य कोई जानकारी उपलब्ध नही हो पाई है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button