शिवानंद आश्रम गुमारगुंडा में योग साधना शिविर का आयोजन 20 दिसंबर से प्रारंभ…

दंतेवाड़ा(प्रभात क्रांति) | प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री शिवानंद आश्रम, दिव्य जीवन संघ शाखा गुमरगुड़ा द्वारा ब्रह्मलीन श्री स्वामी सदाप्रेमानंद सरस्वती जी महाराज की 33वीं पुण्यतिथि एवं आराधना दिवस का आयोजन श्रद्धा, भक्ति एवं आध्यात्मिक वातावरण में किया जा रहा है। यह पावन कार्यक्रम पौष शुक्ल षष्ठी, दिनांक 26 दिसम्बर 2025, शुक्रवार को आश्रम परिसर में संपन्न होगा।
इस पुण्य अवसर के उपलक्ष्य में दिनांक 20 दिसम्बर 2025 से 26 दिसम्बर 2025 तक 07 दिवसीय योग साधना शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है। योग साधना शिविर के दौरान प्रतिदिन योगासन, प्राणायाम, ध्यान, सत्संग एवं आध्यात्मिक प्रवचनों का आयोजन किया जाएगा, जिससे साधकों एवं श्रद्धालुओं को शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक लाभ प्राप्त हो सके।
कार्यक्रम की गरिमा को और अधिक बढ़ाने हेतु इस अवसर पर दिव्य जीवन संघ, मुख्यालय ऋषिकेश के महासचिव स्वामी अद्वैतानंद सरस्वती जी महाराज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। उनके मार्गदर्शक प्रवचनों से साधकों को योग एवं अध्यात्म के गूढ़ रहस्यों को समझने का अवसर प्राप्त होगा।
आयोजकों ने बताया कि ब्रह्मलीन स्वामी सदाप्रेमानंद सरस्वती जी महाराज का संपूर्ण जीवन सेवा, साधना एवं मानव कल्याण के लिए समर्पित रहा। उन्हीं के आदर्शों एवं शिक्षाओं को आत्मसात करने हेतु यह आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है, जिसमें दूर–दराज़ क्षेत्रों से भी श्रद्धालु सम्मिलित होते हैं।
आयोजन समिति द्वारा समस्त भक्तगणों, साधकों, योग प्रेमियों एवं क्षेत्रवासियों से अनुरोध किया गया है कि वे इस पावन अवसर पर सपरिवार उपस्थित होकर पुण्य लाभ अर्जित करें तथा कार्यक्रम को सफल बनाएं।





