छत्तीसगढ़
सुशासन त्यौहार के तीसरे चरण के समाधान शिविर में बस्तर आ सकते हैं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री साय, 05 मई से 31 मई समाधान शिविर का तीसरा चरण, बस्तर जिले में कुल 43 केंद्र, निगम क्षेत्र के 8 एवं नगर पंचायत क्षेत्र के 3 शिविर केन्द्र बनाये जा रहे हैं…देखें वीडियो

जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर कलेक्टर हरीष एस. ने जानकारी देते हुए बताया कि, छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाये जा रहे सुशासन त्यौहार में जनता की ओर से अपनी मांगों को लेकर बस्तर जिला प्रशासन के पास कुल एक लाख 88 हजार 550 आवेदन आये थे जिसमे लगभग 85 प्रतिशत आवेदनो का निराकरण किया गया है।
वही सुशासन त्यौहार के तीसरे फेस में समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है,जो कि 5 मई से 31 मई तक चलाया जाएगा। तीसरे चरण में होने वाले समाधान शिविर में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बस्तर जिले के किसी भी समाधान शिविर में पहुंच सकते हैं और आम जनता से चर्चा हेतु रूबरू हो सकते है, जिसकी तैयारी प्रशासन द्वारा की जा रही है।
देखें वीडियो –