अति-महत्वकांक्षी के चक्कर में चला गया कांग्रेस, नव सिखिये युवाओं के नेतृत्व में लड़े चुनाव में सबसे बड़ी हार…
रायपुर(प्रभात क्रांति), छत्तीसगढ़ में चुनाव परिणाम आ चुके है और पूर्व में पिछले 15 वर्ष के कार्यकाल में भाजपा के बाद कांग्रेस सरकार सत्ता में वापसी की थी, किन्तु एक बार फिर नौ सिखिये युवाओं तथा अति-महत्वकांक्षी के चक्कर में काग्रेस का सुपड़ा साफ हो गया ।
इस कांग्रेस की हार में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने भी अपना सीट बचाने ने नाकाम साबित हुए सबको टिकट बांटने वाले टी.एस. बाबा ने भी अपनी सीट नही बचा पाये, वही छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष एवं बस्तर सांसद दीपक बैज के नेतृत्व में पूरे छत्तीसगढ़ में चुनाव लड़ा गया जिसमें कांगे्रस सरकार छत्तीसगढ़ की जनता को लुभाने में नाकामयाब रही ।
जिसका खामियाजा कांग्रेस सरकार को आगामी पांच वर्ष तक भुगतना पड़ेगा । चुनाव में कांग्रेस सरकार को हुए हार की वजह का पता लगाकर आगामी चुनाव में एक मजबूत टीम बनाना पड़ेगा तथा बस्तर के संभाग स्तर पर युवा नेताओं ने भी कमान संभाल रखी थी तथा युवाओं को दिल जितने में युवा कांग्रेस भी नाकाम रही वही कांग्रेस सरकार द्वारा जगदलपुर में कई जददो जहद के बाद जतीन जायसवाल को जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र का विधायक प्रत्याशी चुना गया था किन्तु वह भी जनता का दिल नही जीत पाये ।
प्रदेश में पिछले पांच वर्ष के कार्यकाल में देखा जाये तो कांग्रेस सरकार द्वारा चंद कार्य ही किया गया है जिसमें कारण जनता का विश्वास हासिल नही करने के वजह से जनता ने उन्हें साफ नकार दिया ।