MY Bharat Dantewada के नेतृत्व में दंतेवाड़ा में 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया…


दंतेवाड़ा(प्रभात क्रांति) । माई भारत दंतेवाड़ा के तत्वावधान में 25/1/2026को जिला दंतेवाड़ा में 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नए मतदाताओं का बैज लगाकर एवं फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया तथा उन्हें मतदान के महत्व एवं मतदाता की भूमिका की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के अंतर्गत पीजी कॉलेज दंतेवाड़ा से कलेक्ट्रेट दंतेवाड़ा तक पदयात्रा निकाली गई, जिसमें युवाओं एवं विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पदयात्रा के माध्यम से लोकतंत्र को मजबूत करने और अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश दिया गया।
कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पुलिस अधीक्षक गौरव राय, अपर कलेक्टर (एडीएम), जिला पंचायत सीईओ जयंत नहाटा उपस्थित रहे। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि मतदान लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है और युवा मतदाता देश के भविष्य के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।कार्यक्रम मे उपस्थित अधिकारियों ने सभी नए मतदाताओं को निष्पक्ष, निर्भीक एवं जिम्मेदार नागरिक बनकर मतदान करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उसकी जानकारी देना था।





