बहुरंगी लोक नृत्यों एवं मनमोहक लोक गीतों ने गणतंत्र दिवस समारोह में लगाए चार चांद, मुख्य अतिथि द्वारा विजेताओं को किया गया पुरस्कृत, सांस्कृतिक कार्यक्रम में समक्ष विद्यालय को प्रथम, आस्था विद्या मंदिर को द्वितीय एवं शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल गीदम को तृतीय स्थान


दंतेवाड़ा(प्रभात क्रांति)। दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय के हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान पर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह छात्र-छात्राओं के बहुरंगी मनमोहक सामूहिक-लोक नृत्यों एवं देशभक्ति से ओतप्रोत प्रदर्शन ने आज संपन्न हुए गणतंत्र दिवस समारोह में चार चांद लगा दिए। छात्र-छात्राओं के प्रस्तुतियां में संस्कृति एवं एकता का समावेश रहा। 

समारोह में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति एवं लोकगीतों से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रदर्शन से दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।

इस प्रकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कन्या हायर सेकेण्डरी दंतेवाड़ा द्वारा ‘‘लहरा के झूमें तिरंगा‘‘, गायत्री विद्यापीठ से ‘‘मॉ तुझे सलाम‘‘, सक्षम विद्यालय जावंगा गीदम द्वारा ‘‘छ.ग. लोक संस्कृतिक गीत, कन्या हायर सेकेण्डरी गीदम से ‘‘12 मासी छ.ग. गीत‘‘, कन्या शिक्षा परिसर पातररास ने ‘‘बेटी बचाओ (हरियाणवी गीत)‘‘,निर्मल निकेतन कारली दंतेवाड़ा ने ‘‘ए मेरे वतन के लोगों‘‘, आस्था विद्या मंदिर जावंगा द्वारा ‘‘छत्तीसगढ़ी त्यौहार गीत‘‘ एवं कस्तूरबा आवासीय विद्यालय से ‘‘जहां डाल डाल पर सोने की चिडि़या‘‘ जैसे गीतों पर भाव नृत्य प्रदर्शन की आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई ।
जिसने दर्शकों की खूब तालियां बंटोरी। कार्यक्रम के समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में समक्ष विद्यालय को प्रथम, आस्था विद्या मंदिर को द्वितीय एवं शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल गीदम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ जिन्हें स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव द्वारा पुरस्कार दिया गया।





