196 बटालियन केरिपुबल ने पूजारी कांकेर के तमिल भट्टी पारा में लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर ग्रामीणों, बच्चों महिलाओं व बुजुर्गों की चिकित्सा जांच कर बांटी गई निःशुल्क दवाइयां…


बीजापुर (प्रभात क्रांति) । 196 बटालियन केरिपुबल ने पूजारि कांकेर के तमिल भट्टी पारा में लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर ग्रामीणों, बच्चों महिलाओं व बुजुर्गों की चिकित्सा जांच कर बांटी गई निःशुल्क दवाइयां।
शालीन, (आई.पी.एस.) पुलिस महानिरीक्षक छत्तीगढ़ सेक्टर, बी. एस. नेगी, पुलिस उप महानिरीक्षक बीजापुर रेंज, कुमार मनीष, कमाण्डेंट-196 वाहिनी के.रि.पु.बल के कुशल दिशा निर्देशन व तत्वाधान में
दिनांक 28/01/2026 को बीजापुर जिले के थाना उसूर के अंतर्गत अति नक्सल प्रभावित दूरस्थ क्षेत्र पूजारिकांकेर गांव के तमिलभट्टी पारा में 196 बटालियन के.रि.पु.बल के द्वारा हरीश कुमार, (सहा०कमा०), चिकित्साधिकारी
शुभम नितिन पंवार, निरीक्षक सुदेश कुमार, निरीक्षक त्रिलोक राज, गांव के सरपंच व अन्य गणमान्य कार्मिकों के सहयोग से निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में आसपास के गांव के निवासियों की स्वास्थ्य जांच के साथ स्थानीय जन सेवा का संदेश भी दिया गया। निःशुल्क मेडिकल कैम्प के साथ, पुलिस बल व स्थानीय प्रशासन के आपसी सहयोग से स्थानीय लोगों के उत्थान के लिए आवश्यक कार्यो की जानकारी देकर उनमे सुरक्षा का भावना उत्पन्न करना, केन्द्र व राज्य सरकार की लाभकारी योजनाओं से अवगत कराने, ग्रामीणों एवं प्रशासन के बीच आपसी समन्वय स्थापित करने के लिए भी इस कैम्प का आयोजन किया गया।
डॉo शुभम नितिन पंवार, चिकित्सा अधिकारी 196 वी वाहिनी ने कैम्प में आये सभी ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की तथा उनके स्वास्थ्य के लिए आवश्यक दवाइयों को वितरित कराया। इस शिविर के दौरान पूजारी कांकेर के तमिलभट्टी पारा व नजदीकी गांवों में बीमार ग्रामीणों के अतिरिक्त बच्चों, बुजुर्गों व महिलाओं के लिए वर्तमान मौसम की बीमारियों के मद्देनजर आवश्यक निःशुल्क दवाइयों को वितरित्त किया गया।
कैम्प कमांडर, हरीश कुमार, सहायक कमांडेंट ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा, कोई स्वास्थ्य संबंधित परेशानी होती है तो आप कैम्प में आकर हमे बताये ओर डॉक्टर साहब से जरूर परामर्श लें। 
196 बटालियन के कैम्प के पास के नागरिकों के स्वास्थ्य, उनकी सुरक्षा, सहायता एवं सहयोग करने के लिए हमेशा सी.आर.पी.एफ. तत्पर है। प्रशासन एवं राज्य सरकार ने जो सुरक्षा कैम्प आपके आसपास के एरिया में लगाए हैं उनका सहयोग करे। इन कैंपो के खुलने से आपके नजदीक जन सुविधा केन्द्र, स्वास्थ्य केंद्र, सड़क, बिजली, पानी आदि सुविधाओं को उपलब्ध कराना ही प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है। आप उनके बहकावे में ना आये जो अपने अंत की ओर बढ़ रहे हैं। अपने बच्चों के भविष्य के लिए उन्हें स्कूल भेजे, शिक्षा दिलवाये, केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठायें, एक जागरूक नागरिक बने। 196 वी वाहिनी ओर सुरक्षा बलों पर भरोसा रखें। इस दौरान 196 वी वाहिनी के जवानों ने सभी ग्रामीणों के लिए खान-पान की व्यवस्था भी की थी।
पूजारी कांकेर गांव के सरपंच के साथ, तमिलभट्टी पारा व आसपास के छोटे छोटे पारा के के गणमान्य व्यक्तियों ने भी 196 वाहिनी के इस प्रयास की सराहना की साथ ही इस इलाके के उत्थान के लिए सहयोग का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने इस क्षेत्र में नक्सल की समस्या खत्म करने में 196 वी वाहिनी के व अन्य केन्द्रीय पुलिस बल, जिला पुलिस प्रशासन का हर सम्भव सहयोग करने का आश्वासन दिया।




