रोटरी क्लब ने दिलाई हैंड वाश डे पर स्वच्छता की शपथ…ड्राइंग प्रतियोगीता कराकर बच्चो को किया जागरूक…
![](https://prabhatkranti.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-15-at-7.16.03-PM-780x470.jpeg)
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), रोटरी क्लब द्वारा हैंड वाश डे के उपलक्ष्य मे जिले के 5 स्कूलों में हैंड वाश डे कार्यक्रम करवाया गया और करीब 2 हजार बच्चों को स्वच्छता से सम्बंधित जानकारिया एवं फायदे बताकर बच्चो मे जागरूकता लाने का प्रयास किया गया ।
कार्यक्रम चेयरमैन अयाज चामडिया ने बताया की रोटरी क्लब ने शिक्षा विभाग द्वारा चयनित आसना आड़ावाल, हाटकचोरा, तीतीरगांव
पंडरीपानी , स्कूलों में जाकर हैंड वाश डे पर सभी बच्चो हाथ धुलाई के नियम बताये गये एवं सही तरीके से हाथ धुलवाया गया और जागरूकता हेतु स्कूलों में ड्राइंग प्रतियोगीता का भी आयोजन किया गया । विजैता को कल्ब की तरफ़ से पुरस्कार से सम्मानित दिया गया।
सभी बच्चो को स्वच्छता शपथ दिला कर चॉकलेट्स वह हाथ धुलाई संबधित सामग्री वितरित की गई ।आयोजन के दौरान सभी स्कूल के प्राचार्य एवं शिक्षक गण क्लब सचिव डॉ मनोज थॉमस सौरभ अरोरा,विवेक जैन,प्रकाश चावड़ा,श्रीधर मद्दी,कमलेश गोलछा,कुलजीत सिंह और अमरदीप सोढ़ी सहित अन्य रोटरी सदस्य उपस्थित थे ।