अंबेडकर प्रतिमा के पास अवैध कब्जे पर बवाल, सर्व समाज ने सौंपा ज्ञापन

बीजापुर(प्रभात क्रांति),। बीजापुर नगरीय क्षेत्र में अवैध कब्जाधारियों के हौसले बुलंद होते दिख रहे हैं। हाल ही में, नए बस स्टैंड के पास स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के ठीक बगल में एक अवैध कब्जाधारी ने अपनी गुमटी हटाकर पक्की दुकान का निर्माण शुरू कर दिया, जिसके बाद से तनाव बढ़ गया है।
इस गंभीर मसले को लेकर सर्व समाज के प्रतिनिधिमंडल ने नगर पालिका परिषद बीजापुर की अध्यक्ष गीता सोम पुजारी से मुलाकात की और इस अवैध कब्जे व निर्माण को तत्काल हटाने का अनुरोध किया है। प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि यह स्थल बाबा साहब से जुड़े किताबों के ग्रन्थालय के लिए आरक्षित किया गया था।
प्रतिनिधिमंडल ने नगर पालिका अध्यक्ष को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे अवैध निर्माण शहर की सुंदरता और व्यवस्था को बिगाड़ रहे हैं।
सर्व समाज के प्रतिनिधियों से भेंट करने के बाद नगर पालिका अध्यक्ष गीता सोम पुजारी ने उन्हें आश्वस्त किया है। उन्होंने कहा, “नगर में समाज के सभी वर्गों का ख्याल रखा जाएगा और अवैध कब्जों पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।” उन्होंने आगे कहा कि नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है।
इस दौरान नगर पालिका के उपाध्यक्ष भुवन सिंह चौहान, पार्षद विक्रम दूधी, महार समाज अध्यक्ष अजय दुर्गम, कंवर समाज अध्यक्ष कमलेश पैंकरा, मुरिया समाज युवा अध्यक्ष सतीश माड़वी, रैमनदास झाड़ी, सतीश झाड़ी, डी. नागेश्वर, प्रकाश कावरे सहित कई अन्य समाज प्रमुख और सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।