वर्ष 2023 सुरक्षा बलों के लिये रहा उपलब्धिपूर्ण , वर्ष 2023 माओवादियों पर पुलिस के जवान रहे भारी 22 मुठभेड़ में 04 हार्डकोर माओवादी ढेर, 150 माओवादियों को किया गया गिरफ्तार…वर्ष में AK-47 सहित 05 हथियार, 74 कारतुस, 82 आईईडी एवं 58 डेटोनेटर, 400 मीटर इलेक्ट्रिक वायर किये गये बरामद
ब्यूरो चीफ राजेश कुमार :-
बीजापुर(प्रभात क्रांति) वर्ष 2023 जिला बीजापुर सुरक्षा बलों के लिये उपलब्धि पूर्ण रहा है । वर्ष 2023 में पुलिस के जवान माओवादियों पर भारी पड़े , सुरक्षा बलों एवं माओवादियों के बीच हुए 22 मुठभेड़ में मद्देड एरिया कमेटी के सचिव नागेश पदम सहित 04 हार्डकोर माओवादियों को मार गिराने में सुरक्षा बलो को कामयाबी मिली । वर्ष में 01 नग AK-47 सहित 05 हथियार, 74 कारतुस, 82 आईईडी, 58 डेटोनेटर एवं 400 मीटर इलेक्ट्रिक वायार बरामद किया गया ।
मुखबिरी का आरोप लगाते हुए माओवादियों ने वर्ष में 12 आम नागरिकों की हत्या, वर्ष 2022 में माओवादियों से लोहा लेते हुये मुठभेड़ एवं आईईडी विस्फोट की घटना में 08 जवान शहीद हुए एवं 19 जवान घायल हुए ।
बीते एक साल में सुरक्षा बलों द्वारा 150 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया । छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर वर्ष भर में कुल 78 माओवादी पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर शासन की योजना का लाभ ले रहे है एवं खुशहाल परिवारिक जीवन जी रहे है ।
छ0ग0 शासन की त्रिवेणी योजना के तहत् क्षेत्र के समग्र विकास एवं नक्सल उन्मूलन अभियान हेतु वर्ष 2023 में 08 नवीन सुरक्षा कैम्प की स्थापना की गई ।