छत्तीसगढ़

ग्राम पंचायत नलपावण्ड में लेम्पस की वार्षिक आमसभा संपन्न – देखें वीडियों

जगदलपुर (प्रभात क्रांति)बस्तर जिले के जनपद पंचायत बकावण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत नलपावण्ड में लेम्पस की वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया। इस लेम्पस में कुल चार पंचायतें शामिल हैं, जिनके किसानों ने मिलकर सक्रिय रूप से भागीदारी निभाई।

कार्यक्रम की शुरुआत गांव के पुजारी से पूर्जा-अर्चना कराया जाकर सरस्वती माता के चित्र एवं छत्तीसगढ़ महतारी पर माल्यार्पण कर की गई। इसके बाद आमसभा की औपचारिक कार्यवाही शुरू हुई।

किसानों को दी गई महत्वपूर्ण जानकारी

सभा में किसानों को भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही सहकारिता संबंधी योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही लेम्पस की आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया। किसानों को ईफको खाद्य के सुपरवाईजर ने खाद्य सामग्री, रासायनिक खाद, बेहतर उपज और पैदावार बढ़ाने के आधुनिक तरीकों की जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त लेम्पस शाखा द्वारा संचालित योजनाओं पर भी विस्तार से प्रकाश डाला गया।

सदस्यों का सम्मान और सभा का समापन

सभा के दौरान संबंधित सदस्यों का सम्मान किया गया। पारदर्शिता और किसानों की सक्रिय भागीदारी के बीच वार्षिक आमसभा सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

कंप्यूटर ऑपरेटर श्री कुशल पाढ़ी का सम्मान

आमसभा के दौरान ग्राम नलपावण्ड के कंप्यूटर ऑपरेटर श्री कुशल पाढ़ी के उत्कृष्ट कार्य एवं किसानों के सभी कार्यों में सहयोग के लिए विशेष रूप से उनका उल्लेख किया गया। उपस्थित अध्यक्षों और जनप्रतिनिधियों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका नाम सर्वप्रथम लिया। लेम्पस के एक समर्पित और मेहनती कर्मचारी के रूप में वे किसानों के बीच एक भरोसेमंद पहचान बना चुके हैं।

जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपस्थिति

आमसभा में समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संबंधित पंचायतों के सरपंच एवं सरपंच पति, भाजपा नेता, जिला सहकारी बैंक के मैनेजर श्री सुर्यवंशी, सुपरवाइजर और शाखा प्रबंधक सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

देखें वीडियों-

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button