टेकरी वाले हनुमान मंदिर में धूमधाम के साथ मनाई गई हनुमान जयंती….
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला जगदलपुर के टेकरी वाले हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती के अवसर पर दिनांक मंगलवार से दो दिवसीय हनुमत जन्मोत्सव का आयोजन किया गया । जिसमें ब्रहृम मूहूर्त में हनुमान का तीर्थ जल स्नान अभिषेक पूजन आरती कार्य किया गया साथ ही प्रातः 7.30 बजे हनुमान चालीसा, हनुमान अष्टक, बजरंग वंदना का पाठ करते हुए पूर्ण विधि-विधान से अर्पण किया गया । प्रातः 9.00 बजे से अखंड सुंदकांड रामायण का पाठ भक्तों द्वारा किया गया, जो अगले सुबह 11.00 बजे तक जारी रहा ।
जन्मोंत्सव में सांय 7.30 बजे भक्तों द्वारा 1100 दीपक प्रज्जवलित कर हनुमान को अर्पण किया गया । बुधवार को अखंड सुंदरकांड रामायण की समाप्ति पश्चात हवन, आरती एवं महाभंडारा का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया ।
पंडित नारायण प्रसाद जोशी द्वारा विधि विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना किया गया । भगवान हनुमान को भोग प्रसाद में लड्डू, मीठा चढ़ाया गया । इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्वालु सम्मिलित हुए ।